अजमेर में महिला को चढ़ा इंस्टाग्राम Reel बनाने का शौक, पति ने रोका तो घर छोड़ हुई गायब, अब सामने आई ये जानकारी   

अजमेर में इंस्टाग्राम रील्स बनाने से रोकने पर जयकिशन की पत्नी अपने छोटे बच्चे के साथ 20 दिन से लापता है. जयकिशन ने मायके वालों पर पत्नी को छिपाने का आरोप लगाया. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू हुई.

Ajmer Reel dispute
Ajmer Reel dispute
social share
google news

सोशल मीडिया के जुनून और पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच पनपा एक गंभीर विवाद अजमेर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक पहुंच गया. सोशल मीडिया पर रील बनाने से रोकने पर एक पत्नी अपने छोटे बच्चे को लेकर ससुराल से गायब हो गई है. लगभग 20 दिनों से दर-दर भटक रहे पीड़ित पति ने एसपी ऑफिस में गुहार लगाई और पत्नी के पीहर पक्ष पर उसे शह देने का गंभीर आरोप लगाया है.

गुलाब बाड़ी निवासी जयकिशन की पीड़ा

यह मामला अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र का है, जहां गुलाब बाड़ी निवासी जयकिशन इन दिनों भारी परेशानी से गुजर रहे हैं. जयकिशन ने एसपी ऑफिस में अपने शिकायती पत्र में दर्द बयां करते हुए बताया कि उनकी पत्नी पिछले करीब 20 दिनों से घर से लापता है.

जयकिशन के अनुसार, उनकी पत्नी सोशल मीडिया, खासकर इंस्टाग्राम पर रील बनाने की शौकीन थी. यह शौक धीरे-धीरे एक जुनून में बदल गया, जिसके कारण वह घर और बच्चे पर ध्यान नहीं दे पा रही थी.

यह भी पढ़ें...

विवाद की जड़ बना इंस्टाग्राम 

पीड़ित जयकिशन ने पुलिस को बताया, "मैंने कई बार अपनी पत्नी को समझाया कि वह रील बनाने में इतना समय बर्बाद न करे और घर पर ध्यान दे. जब मैंने उसे रील बनाने से सख्ती से रोका तो वह नाराज हो गई."

जयकिशन का आरोप है कि यह रोक ही विवाद की जड़ बन गई. करीब बीस दिन पहले उनकी पत्नी बिना किसी को बताए, छोटे से बच्चे को साथ लेकर घर से चली गई.

दर-दर भटक रहा परेशान पति

पत्नी और बच्चे के अचानक गायब हो जाने के बाद जयकिशन ने पहले अपने स्तर पर हर जगह तलाश की. उन्होंने रिश्तेदारियों और संभावित ठिकानों पर पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इस दौरान वह लगातार तनाव और मानसिक पीड़ा से गुजर रहे हैं.

मामले की सूचना अलवर गेट थाना क्षेत्र में दर्ज कराई गई थी लेकिन जब पुलिस की कार्रवाई से कुछ नहीं हुआ तो जयकिशन ने न्याय और मदद की आस में आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुहार लगाई.

पीहर पक्ष पर शह देने का आरोप

जयकिशन ने अपनी शिकायत में एक बेहद गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि उनकी पत्नी अपने पीहर (मायके) में ही है लेकिन उनका पीहर पक्ष जानबूझकर उसे वापस नहीं भेज रहा है और घर वापस आने के बजाय उसे 'शह' दे रहा है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने पीड़ित पति की शिकायत दर्ज कर ली है और अलवर गेट थाने को इस संबंध में तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

    follow on google news