भरतपुर में रिश्वत के पैसे लेने के लिए ASI ने खोजा नया तरीका, पेड़ के पत्ते पर लिखी रकम, ACB यूं धर लिया

भरतपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने भुसावर थाने के ASI उदय सिंह को 40,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया. हैरानी की बात यह है कि ASI ने रिश्वत की रकम पेड़ के पत्ते पर लिखकर मांगी थी. रिश्वत लेते ही वह बाइक से भाग निकला, लेकिन ACB टीम ने धर लिया.

bharatpur
bharatpur
social share
google news

ACB Trap Bharatpur ASI: राजस्थान के भरतपुर जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने भुसावर थाने के सहायक उप-निरीक्षक (ASI) उदय सिंह को 40,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इस मामले की सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि आरोपी थानेदार ने रिश्वत की रकम पेड़ के पत्ते पर लिखकर परिवादी को दी थी. ACB की सतर्कता के कारण वह बच नहीं सका और कई किलोमीटर के पीछा करने के बाद उसे पकड़ लिया गया.

जमीन विवाद में मांगी थी रिश्वत

ACB के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) अमित सिंह ने बताया कि मामला भुसावर थाने का है, जहां एक गांव में दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत दर्ज की थी और ASI उदय सिंह इस मामले के जांच अधिकारी थे. आरोप है कि उदय सिंह ने परिवादी से केस में पॉजिटिव रिपोर्ट देने के बदले 60,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी. बाद में 40,000 रुपये पर सौदा तय हुआ.

यह भी पढ़ें...

पेड़ के पत्ते पर लिखी रकम

रिश्वत लेने के लिए उदय सिंह ने परिवादी को झामरी गांव में बुलाया. खास बात यह है कि उसने रिश्वत की रकम को कागज की बजाय पेड़ के पत्ते पर लिखकर परिवादी को दिया. इस अनोखे तरीके से उसने सावधानी बरतने की कोशिश की लेकिन ACB की पैनी नजर से बच नहीं सका.

ACB ने टोल प्लाजा पर पकड़ा

रिश्वत लेते ही उदय सिंह को ACB की कार्रवाई की भनक लग गई. उसने रिश्वत की रकम फेंक दी और बाइक पर सवार होकर भागने की कोशिश की. लेकिन ACB की टीम ने उसका पीछा किया और जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर लुधावई टोल प्लाजा के पास उसे धर दबोचा.

ACB ने की कार्रवाई

ASP अमित सिंह ने बताया कि उदय सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है. ACB की इस कार्रवाई से भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश दिया गया है.

    follow on google news