'हम आज एक साथ नहीं सो सकते..', किशनगढ़ में सुहागरात पर दुल्हन ने दूल्हे के सामने ये शर्त क्यों रखी? कांड होने के बाद खुला राज

किशनगढ़ में शादी के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. दलाल को दो लाख रुपये देकर आगरा की जिस लड़की से शादी हुई, वह सुहागरात को 'रीति-रिवाज' का बहाना बनाकर रुकी. रात में वह सोने के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई.

Ajmer Looteri Dulhan
Ajmer Looteri Dulhan
social share
google news

राजस्थान के अजमेर जिले के किशनगढ़ में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने सभी को हैरान कर दिया. शादी की पहली रात दुल्हन ने ऐसी चाल चली कि दूल्हे और उसके परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई. मामला दलाली, धोखाधड़ी और विश्वासघात का है, जिसकी शिकायत अब पुलिस में दर्ज की गई है. 

जयपुर में हुई शादी, आगरा की थी दुल्हन

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि जितेंद्र नाम के एक दलाल ने उनका रिश्ता आगरा की एक लड़की से तय कराया था. इस शादी के लिए दलाल को दो लाख रुपये दिए गए थे. पूरी रस्में जयपुर में निभाई गईं और परंपरागत तरीके से शादी संपन्न हुई. इसके बाद नई नवेली दुल्हन को किशनगढ़ स्थित दूल्हे के घर लाया गया.

 

यह भी पढ़ें...

सुहागरात पर अजीब 'रीति-रिवाज' का बहाना

शादी के बाद दूल्हे की मां ने बहू को सोने के जेवर पहनाए. जब दूल्हा सुहागरात के लिए कमरे में पहुंचा, तो दुल्हन ने एक अजीब शर्त रखी. उसने कहा कि "हम आज एक साथ नहीं सो सकते, हमारे रीति-रिवाज में ऐसा नहीं होता." भोला-भाला परिवार दुल्हन की इस 'रीति-रिवाज' वाली बात पर कोई शक नहीं कर पाया, जो असल में एक बड़ी ठगी की साज़िश का हिस्सा था.

रात के अंधेरे में दुल्हन फरार

रात के करीब तीन बजे दूल्हा पानी पीने के लिए उठा तो उसका होश उड़ गया. कमरे से दुल्हन गायब थी. इसके साथ ही अलमारी खुली हुई थी और उसमें रखे सोने के जेवर और नकदी भी गायब थे. दुल्हन और दलाल की इस साजिश का पता चलते ही पूरे परिवार में हड़कंप मच गया. परिजन तुरंत दुल्हन की तलाश में बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पहुंचे, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पीड़ित परिवार ने तुरंत मदनगंज थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब दुल्हन व दलाल जितेंद्र दोनों की तलाश में जुट गई है. फिलहाल ये दोनों ही फरार हैं.

    follow on google news