RBSE 10th Topper: सीकर की ज्योति ने 10वीं बोर्ड में उड़ा दिया गर्दा, मार्कशीट में अंकों को देखकर उड़ जाएंगे होश

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर (RBSE 10th Result 2024) ने 10वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए. इस बीच 10th टॉपर्स की मार्कशीट की चर्चा जोरों पर है. उनमें से एक ही सीकर की ज्योति की मार्कशीट. सीकर की ज्योति ने 10वीं में 98.83 फीसदी अंक हासिल किया है. ज्योति को 600 में से कुल 593 नंबर मिले हैं. यानी फुल मार्क्स में से केवल 6 नंबर ही कटे हैं.

दरअसल, इस साल 10वीं बोर्ड का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 93.03 प्रतिशत रहा, जिनमें लड़कों की पासिंग प्रतिशत 92.64% और वहीं छात्राओं का पासिंग प्रतिशत 93.46% प्रतिशत रहा. इस साल कुल उत्तीर्ण प्रतिशत पिछले साल की तुलना में 2.54% प्रतिशत अधिक रहा है. पिछले वर्ष RBSE Board Result 10वीं बोर्ड का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 90.49 रहा था.

दो विषयों में मिले पूरे 100 में से 100 अंक

सीकर की रहने वाली ज्योति (Jyoti) को बोर्ड परीक्षा में 600 में से कुल 593 अंक मिले हैं. उसकी मार्कशीट वायरल होने की वजह ये है कि उसे विज्ञान और संस्कृत विषय में पूरे 100 में से 100 अंक मिले हैं. इसके अलावा उसे सामाजिक में 97 और अंग्रजी में 98 अंक मिले हैं. वहीं, गणित और हिंदी में 99 अंक हासिल कर ज्योति ने अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है. छात्रा सीकर जिले के लोसल कस्बे की शेखावाटी गर्ल्स शिक्षा निकेतन स्कूल की है. उसके पिता का नाम गोविन्द राम और माता का नाम संतोष देवी है.

यहां देखें टॉपर छात्रा की मार्कशीट

 

 

 

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT