जयपुर: कचरा विवाद में पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में एंट्री, आरोपियों ने ASI का सिर फोड़ा, महिला पुलिसकर्मी के बाल पकड़कर घर में खींचा

jaipur police attack: जयपुर की मंगलधाम कॉलोनी में कचरा फेंकने के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। ASI का सिर फोड़ा गया, महिला कॉन्स्टेबल सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हुए.

NewsTak
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार.
social share
google news

Mangal Dham Colony incident: राजस्थान की राजधानी जयपुर की मंगलधाम कॉलोनी में दो पड़ोसियों में कचरा फेंकने को लेकर मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को फिल्मी स्टाइल में एंट्री मारनी पड़ी. इधर विवाद कर रहे लोगों में से कुछ ने ASI का सिर ही फोड़ दिया. लोगों के हमले में एक महिला कॉन्स्टेबल और एक अन्य पुलिकर्मी घायल हो गए. 

कालवाड़ थानाधिकारी नवरत्न धोलिया ने बताया कि बुधवार दोपहर 2:50 बजे हाथोज के पास मंगलधाम कालोनी में पड़ोसियों के आपस में झगड़े की सूचना मिली. पता चला कि रास्ते में एक तरफ 5-7 फीट जाली लगाकर रैंप उतारकर कब्जा करने, गंदा पानी डालने, कचरा डालने की बात को लेकर झगड़ा हो रहा है. 

पीसीआर से मिली सूचना पर पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचकर समझाइश कर रहा था. इसी दौरान आरोपी अजय जांगिड़ ने छत से नीचे आकर सीढ़ियों के पास खड़े पुलिस जाप्ते पर हमला कर दिया. हमले में एएसआई बलवीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि महिला कांस्टेबल अंजना और चालक नवीन कुमार भी चोटिल हो गए. एएसआई बलवीर सिंह के सिर में गहरा घाव हो गया, जिसपर 8 टांके लगाए गए हैं.

यह भी पढ़ें...

यहां जानें पूरा मामला 

हमले को लेकर चेतक ड्राइवर कांस्टेबल नवीन कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई. जिसमें उन्होंने बताया है कि एएसआई और महिला कांस्टेबल घर के बाहर महिला ललिता से समझाईश कर रहे थे. इतने में ललिता ने अचानक महिला कांस्टेबल अंजना के बाल पकड़कर उसे घर के अंदर खींच लिया और फर्श पर धक्का दे दिया. चीख-पुकार सुनकर उसका बेटा अजय और बेटी मनीषा छत से सरिया लेकर नीचे आए और आते ही पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इसके बाद अजय ने लगातार 5 वार एएसआई बलवीर पर किए जिससे उनके सिर से खून बहने लगा. अब पुलिस ने शांतिभंग के साथ साथ संगीन धाराओं में आरोपी  ललिता देवी, बेटे अजय जांगिड़ और बेटी मनीषा को गिरफ्तार कर लिया है.

फिल्मी स्टाइल में पुलिस को मारनी पड़ी एंट्री 

झगड़ा होने पर पुलिस आरोपी के घर पहुंची, तब परिवार के लोगों ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. काफी देर समझाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस ने पड़ोसी के मकान की छत से होते हुए अंदर एंट्री ली और इसके बाद गेट को तोड़कर फिल्मी अंदाज़ में आरोपियों को काबू में किया गया.

यह भी पढ़ें:

जयपुर: खेत में प्रेमी से मिलने पहुंची 'विधवा' महिला, जेठ-ससुर ने रंगेहाथ पकड़ा, फिर दी गई ऐसी सजा की मचा हड़कंप
 

    follow on google news