Rajasthan Weather Update: राजस्थान में शीतलहर का प्रकोप जारी, फतेहपुर कांपा, जानें अपने इलाके का हाल
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कड़ाके की ठंड अपना असर दिखा रही है खासकर शेखावाटी में शीतलहर के चलते कई जगह पारा लगातार गिर रहा है. वहीं फतेहपुर सबसे ठंडा और बाड़मेर सबसे गर्म इलाका बना हुआ है जबकि 11 दिसंबर को प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है.

राजस्थान में दिसंबर की ठंड अब पूरी तरह पकड़ बना चुकी है. सुबह-शाम की बर्फीली हवाएं लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर रही हैं. प्रदेश में मौसम भले ही शुष्क बना हुआ हो लेकिन खासकर शेखावाटी इलाका इन दिनों सबसे ज्यादा ठंड झेल रहा है. यहां कई जगहों पर शीतलहर बनी हुई है जिसकी वजह से तापमान लगातार गिर रहा है और लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर का कहना है कि अभी कुछ दिन तक ठंड का असर ऐसा ही बना रहेगा. हालांकि आगे चलकर थोड़ा-बहुत राहत मिलने की उम्मीद जरूर जताई गई है, लेकिन फिलहाल कई जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे बना हुआ है.
11 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक 11 दिसंबर 2025 को राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में आसमान साफ और मौसम शुष्क रहने वाला है. आने वाले 48 घंटों में राज्य के उत्तरी इलाकों में तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है, लेकिन शेखावाटी क्षेत्र में हालात और सख्त हो सकते हैं, क्योंकि वहां अगले कुछ दिनों तक रात का पारा 3 से 5 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज होने का अनुमान है. साथ ही शीतलहर भी जारी रहेगी.
यह भी पढ़ें...
इन दो दिनों के बाद न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी दिखाई दे सकती है और पारा 1 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है. बाकी राजस्थान में तापमान सामान्य के आसपास ही रहने की उम्मीद है.
कहां कितना गिरा पारा?
सर्दी का सबसे ज्यादा असर इस बार पूर्वी राजस्थान में देखने को मिला है. फतेहपुर (AWS) ने तो ठंड का रिकॉर्ड ही तोड़ दिया. यहां न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया जो पूरे राज्य में सबसे कम रहा.
वहीं दूसरी तरफ पश्चिमी राजस्थान का बाड़मेर गर्माहट लिए हुए है, जहां अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
प्रमुख शहरों का तापमान एक नजर में
- राजस्थान के प्रमुख शहरों में तापमान में काफी अंतर देखने को मिला. सबसे ज्यादा ठंड फतेहपुर में रही, जहां न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जबकि दिन का अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री तक पहुंचा.
- सीकर में भी सर्दी का असर तेज रहा और यहां न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तथा अधिकतम 23.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
- चूरू में रात का पारा 4.5 डिग्री तक गिरा, जबकि दिन में तापमान 25 डिग्री तक दर्ज किया गया.
- राजधानी जयपुर और अजमेर दोनों में न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस रहा, हालांकि दोनों शहरों में दिन का तापमान 24.9 और 25.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
- कोटा में रात का तापमान 11 डिग्री और दिन का 25.3 डिग्री रहा.
- उधर जोधपुर में न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री और अधिकतम 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
- पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में मौसम अपेक्षाकृत गर्म बना रहा, जहां न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री और अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
बढ़ गई है ठंड
राजस्थान में फिलहाल मौसम पूरी तरह सर्दी के रंग में रंग चुका है. आने वाले दिनों में शीतलहर और तापमान के उतार-चढ़ाव से राहत कब तक मिलेगी यह तो मौसम ही बताएगा लेकिन फिलहाल प्रदेश के लोगों को सर्द हवाओं से बचने की पूरी तैयारी के साथ बाहर निकलना होगा.
ये भी पढ़ें: राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, 3 लोगों की गई जान और 28 से ज्यादा घायल, बस सवार यात्री ने सुनाई हादसे के वक्त की कहानी










