राजस्थान में मौसम लेगा करवट, पश्चिमी विक्षोभ का असर के कारण इन जिलों में बारिश की संभावना
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम बदलेगा. कोटा और उदयपुर संभाग में 25 से 28 अक्टूबर के बीच बूंदाबांदी के आसार हैं. रात के तापमान में 1-2 डिग्री की गिरावट आएगी, जिससे हल्की ठंड बढ़ेगी.

Rajasthan Weather: राजस्थान के मौसम में एक बार फिर बड़ा बदलाव आने वाला है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने एक अलर्ट जारी किया है. जानकारी के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 25 से 28 अक्टूबर के बीच मौसम बदलने के आसार हैं. उन्होंने बताया कि दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभागों के कुछ इलाकों में इस दौरान बादल छाए रह सकते हैं. कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी दर्ज की जा सकती है. हालांकि, राज्य के बाकी हिस्सों में मौसम मुख्य रूप से साफ रहने की उम्मीद है.
तापमान में गिरावट होगी
आने वाले दिनों में तापमान में भी बदलाव दिख सकता है. राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में रात के तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. इससे सुबह और शाम के समय हल्की ठंडक बढ़ेगी.
यह भी पढ़ें...
पिछले 24 घंटों में राजस्थान के अधिकतर शहरों में मौसम साफ रहा. जयपुर, सीकर और अलवर के आस-पास के कुछ इलाकों में हल्के बादल छाए रहे थे. गुरुवार को राज्य के 18 शहरों में रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर में 12.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. दिन का अधिकतम तापमान बाड़मेर में 37.4 डिग्री सेल्सियस रहा.










