'नीले ड्रम' वाली मुस्कान को मेरठ जेल में मिला नया 'रिश्तेदार', यूं मनाया भाई दूज का त्योहार!
मेरठ जेल में भाई दूज का त्योहार खास रहा. 'नीले ड्रम' हत्याकांड की आरोपी मुस्कान अकेली थी. जिसके बाद जेल अधीक्षक ने उसे मिठाई और टीका देकर भाई की भूमिका निभाई.

मेरठ की चौधरी चरण सिंह डिस्ट्रिक्ट जेल में भाई दूज का त्योहार इस बार खास अंदाज में मनाया गया. जेल की दीवारों के बीच रिश्तों का प्यार और अपनापन साफ दिखा. इस मौके पर चर्चित 'नीले ड्रम' हत्याकांड की मुख्य आरोपी मुस्कान भी सुर्खियों में रही.
जेल में भाई दूज का उत्सव
भाई दूज के दिन जेल के बाहर सुबह से ही बहनों की भीड़ जमा थी. सभी अपने भाइयों के लिए मिठाई, आरती की थाली और ढेर सारा प्यार लेकर आई थीं. सख्त सुरक्षा जांच के बाद उन्हें कैदियों से मिलने की इजाजत दी गई.
पुरुष कैदियों के चेहरों पर इस दिन खास चमक थी, क्योंकि साल में एक बार ही उन्हें ऐसा अपनापन मिलता है. लेकिन महिला बैरक में माहौल थोड़ा अलग था. करीब 70 महिला कैदियों में से कई के पास उनके भाई या रिश्तेदार पहुंचे, लेकिन कुछ अकेली रह गईं. इन्हीं में एक थी मुस्कान, जिसे 'नीले ड्रम' हत्याकांड के लिए जाना जाता है.
यह भी पढ़ें...
मुस्कान का अकेलापन और जेल अधीक्षक की पहल
जब हर किसी के पास कोई अपना था, तब नीले ड्रम हत्याकांड की यह मुख्य आरोपी मुस्कान जेल के एक कोने में गुमसुम बैठी थी. उसे देखने कोई नहीं आया, न कोई मिठाई, न कोई टीका.
आखिर इस सन्नाटे को मेरठ जेल के वरिष्ठ अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने तोड़ा. उन्होंने बताया कि जेल में करीब 2200 कैदी बंद हैं. सुबह से मुलाकातें चल रही थीं, लेकिन महिला बैरक की 27 बंदियों से मिलने कोई नहीं पहुंचा.
इसके बाद, डॉ. शर्मा ने एक संवेदनशील फैसला लेते हुए कहा कि जेल प्रशासन के लिए सभी कैदी समान हैं, अपराध चाहे जो भी हो. त्योहार का मूल उद्देश्य भावनाओं को जोड़ना है. उन्होंने बताया कि जेल प्रशासन उन सभी महिला कैदियों का त्यौहार पूरा कराता है, जिनसे उनके भाई मिलने नहीं आते.
भाई दूज के इस भावनात्मक मौके पर खुद वरिष्ठ अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने मुस्कान समेत उन सभी 27 महिला बंदियों को मिठाई खिलाई और टीका लगाकर भाई का फर्ज निभाया. इस दौरान चर्चित नीले ड्रम कांड की आरोपी मुस्कान को भी यह नया 'रिश्तेदार' मिला और त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ.
क्या है नीले ड्रम हत्याकांड?
मुस्कान मेरठ के चर्चित नीले ड्रम हत्याकांड की मुख्य आरोपी है. मुस्कान पर अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करने का आरोप है. इस घटना में शव को नीले ड्रम में बंद कर उस पर सीमेंट डाल दिया गया था. पड़ोसियों को बदबू आने पर यह मामला सामने आया. बाद में पुलिस ने मुस्कान और उसके साथी को गिरफ्तार किया. इस घटना ने पूरे देश में सुर्खियां बटोरीं थी और खूब चर्चित रहा था.










