SDM छोटूलाल शर्मा की पहली पत्नी 'पूनम' का सनसनीखेज आरोप, गरीबी में साथ दिया, अफसर बनते ही बोले- 'तुम बूढ़ी हो गई'
एसडीएम छोटूलाल शर्मा की पहली पत्नी पूनम ने पति पर धोखा देने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि गरीबी में साथ देने के बावजूद, एसडीएम बनने के बाद पति ने उन्हें छोड़ दिया और दूसरी शादी कर ली.

राजस्थान के चर्चित मामले में SDM छोटूलाल शर्मा की पहली पत्नी पूनम ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पूनम का कहना है कि छोटूलाल ने उन्हें और उनके बच्चों को धोखा दिया. उन्होंने तलाक, मारपीट और दूसरी शादी जैसे सनसनीखेज दावे किए हैं. यह मामला जोधपुर हाई कोर्ट में चल रहा है.
2008 में हुई थी शादी
पूनम ने बताया कि 2008 में उनकी शादी छोटूलाल शर्मा से हुई थी. करीब 10-12 साल तक वे साथ रहे. इस दौरान पूनम ने पति का हर मुश्किल में साथ दिया. गरीबी में भी उन्होंने छोटूलाल की पढ़ाई और करियर के लिए अपनी नौकरी और जिंदगी दांव पर लगा दी. पूनम का कहना है कि उन्होंने बच्चों की परवरिश अकेले की और हर बलिदान दिया.
SDM बनने के बाद बदला व्यवहार
पूनम के मुताबिक, जब छोटूलाल का SDM के पद पर चयन हुआ, तब उनका व्यवहार बदल गया. पूनम ने बताया कि पैसे और शोहरत मिलने के बाद छोटूलाल का दूसरी महिलाओं से संबंध बढ़ने लगा.
यह भी पढ़ें...
पूनम ने आरोप लगाया कि छोटूलाल ने उनकी और बच्चों के साथ मारपीट शुरू कर दी. पूनम ने कहा, "SDM बनने के बाद उसका दिमाग खराब हो गया. मुझे और बच्चों को मारने लगा. मैंने सोचा कि बच्चे बड़े होंगे तो सुधर जाएगा, लेकिन वो नहीं सुधरा."
दूसरी महिलाओं से संबंध
पूनम ने दावा किया कि छोटूलाल का दूसरी महिलाओं से संबंध शुरू हो गया. वे रात-रात भर फोन पर बात करते थे. विरोध करने पर पूनम के साथ मारपीट होती थी. जब पूनम ने हिंसा का कारण पूछा, तो पति ने कथित तौर पर कहा, "अब तो मेरे काम की नहीं है, क्योंकि तू बूढ़ी हो गई. 2020 में कोरोना काल के दौरान छोटूलाल ने पूनम और बच्चों को पिलानी में किराए के मकान में छोड़ दिया. इसके बाद उन्हें तलाक का नोटिस मिला. पूनम ने कहा, "मेरे पास नौकरी नहीं, बच्चों को लेकर कहां जाऊं? उसने झूठे केस लगाकर मुझे बदनाम किया."
पूनम ने बताया कि मैं पहले प्राइवेट कॉलेज में पढ़ाती थी. M.Phil किया हुआ है लेकिन अब इतना दिमाग खराब हो गया है कि लगता है कि पहली कक्षा भी पास नहीं हूं. उन्होंने आगे बताया कि मैं पढ़ाती थी कॉलेज में प्राइवेट कॉलेज पढ़ा-पढ़ा के मैंने उसको घर बैठे खिलाया. कॉलेज में लड़ाई करके आ जाता है. लड़कियों को छेड़ कर आ जाता है. वहां भी उसको नौकरी से निकालते थे. तब मैं उसको बचाती तो वो मुझे आगे कर देता था कि मेरी बीवी को छेड़ा.
दूसरी शादी और बच्चों का भविष्य
पूनम का आरोप है कि छोटूलाल ने दूसरी शादी कर ली और उनका एक बच्चा भी है. वे कहती हैं, "मेरे बच्चों का भविष्य क्या होगा? मैं कहां जाऊं? दो बच्चों की मां से कौन शादी करेगा?" पूनम ने छोटूलाल पर बच्चों और उनके साथ हिंसा का भी आरोप लगाया. वे कहती हैं कि छोटूलाल का व्यवहार बेहद हिंसक है.
जोधपुर हाई कोर्ट में मामला
पूनम ने जोधपुर हाई कोर्ट में इस मामले की अपील की है. उनका कहना है कि छोटूलाल ने धोखे से तलाक के कागजात पर हस्ताक्षर करवाए. पूनम आज भी छोटूलाल को अपना पति मानती हैं और करवाचौथ का व्रत रखती हैं. वे कहती हैं, "मेरी और मेरे बच्चों की क्या गलती है? हमें न्याय चाहिए."
न्याय की मांग कर रही पत्नी
पूनम का कहना है कि छोटूलाल की गलतियों की सजा उन्हें और उनके बच्चों को मिल रही है. वे चाहती हैं कि उनके बच्चों की पढ़ाई और भविष्य सुरक्षित हो.
वहीं इस मामले में SDM को निलंबित किया गया है. पुलिस जांच जारी है. तीन पंप कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया. पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद है. सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
VIDEO: देखिए SDM की पत्नी पूनम ने क्या आरोप लगाए










