हार्दिक पंड्या ने इस महिला क्रिकेटर को दिया ऐसा गिफ्ट कि सोशल मीडिया पर आ गया तूफान!

न्यूज तक

ADVERTISEMENT

social share
google news
 80 मिलियन से ज्यादा

1/7

काशवी गौतम (Kashvee Gautam) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का एक इमोशनल वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. जिसे सिर्फ दो दिनों में ही 80 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
 

ड्रीम बैट गिफ्ट

2/7

वीडियो में हार्दिक पांड्या ने 21 वर्षीय युवा क्रिकेटर काशवी गौतम को उनका ड्रीम बैट गिफ्ट किया है जो उन्होंने महीनों पहले वादा किया था.
 

WPL 2025

3/7

काशवी ने WPL 2025 के दौरान हार्दिक से मुलाकात की थी और बताया था कि वह उन्हें आइडल मानती हैं. उन्होंने अपने बल्ले पर 'HP33' भी लिखा हुआ है. काशवी भी हार्दिक की ही तरह आल-राउंडर हैं.

दिल्ली कैपिटल्स मैच से पहले उन्होंने वह वादा निभाया.

4/7

पांड्या ने उस समय वादा किया था कि वह उसे ऐसा बैट देंगे जो उसके मौजूदा बैट (1100 ग्राम) जैसा ही हो. मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच से पहले उन्होंने वह वादा निभाया.
 

वीडियो में हार्दिक कहते

5/7

वीडियो में हार्दिक कहते दिखे: "बधाई हो पहले कॉल-अप के लिए... इंडिया के लिए खेलो." इस मौके पर कश्वी ने लिखा: "Champions don't just play the game, they uplift the next generation."
 

WPL 2025 में

6/7

काशवी गौतम को हाल ही में भारत की महिला टीम में वनडे वर्ल्ड कप से पहले जगह मिली है. WPL 2025 में वह गुजरात जायंट्स की टॉप विकेट टेकर रही थीं.

T20 चैलेंज में भी

7/7

इससे पहले वह 2023 एशिया कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रह चुकी हैं और इंडिया A और वुमेन्स T20 चैलेंज में भी खेल चुकी हैं.

इनपुट: इंटर्न गितांशी शर्मा भारद्वाज

फोटो: सोशल मीडिया 

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp