बारिश में गाड़ी चलाते समय अचानक स्टीयरिंग हल्का हो जाए तो समझिए आप डेंजर में हैं, तुरंत फॉलो करें ये ट्रिक
बारिश में कार ड्राइविंग करने का सही तरीका क्या है? एक्वाप्लेनिंग क्या है और इससे बचने के लिए कौन सा ट्रिक अपनाना होगा. एक्वाप्लेनिंग कितना खतरनाक होता है? इसकी वजह से अचानक स्टियरिंग हल्का कैसे हो जाता है. जानिए एक्वाप्लेनिंग से जुड़ा सबकुछ.

1/5
कार ड्राइव करने वाले अधिकांश लोग मुश्किल वक्त में कार हैंडल करने और मुश्किल में पड़ने से बचने के लिए ड्राईविंग रूल को फॉलो नहीं करते हैं. अधिकतर लोगों को तो ड्राइविंग से जुड़ी ये बातें पता भी नहीं होती हैं और वे गाड़ी लेकर सड़क पर उतर जाते हैं. जब खतरा सामने होता है तो उससे निकलने की तरकीब पता नहीं होती है और हड़बड़ी में और गड़बड़ कर देते हैं. अपने साथ गाड़ी में सवार अन्य लोगों के भी जान को जोखिम में डाल देते हैं. हम आपको बता रहे हैं बारिश में गाड़ी ड्राइव करते समय ऐसी सिचुएशन जो खतरे की घंटी बजाती है.

2/5
बारिश हो रही है. सड़क गीली है और आप फर्राटे भरते बढ़े जा रहे हैं. अचानक अपका स्टियरिंग इतना हल्का पड़ जाता है जैसे उसका कनेक्शन ही ह्वील्स से खत्म हो गया हो. आप घबरा जाते हैं और समझते हैं कि स्टियरिंग फेल हो गया है पर ऐसा होता नहीं है. इस सिचुएशन को कहते हैं Aquaplaning. इस दौरान टायर और सड़क के बीच में पानी की पतली परत आ जाती है और टायर सड़क से संपर्क खो देते हैं.

3/5
अगर बारिश में ड्राइव करते वक्त आपको लगे कि स्टीयरिंग पर पकड़ कम हो गई है या गाड़ी खुद सीधी जा रही है, तो ये Aquaplaning का सबसे पहला संकेत है. ऐसे में पहला सबक...घबराए नहीं. स्टियरिंग को सीधे रखें और ब्रेक लगाने की बजाय धीरे-धीरे एक्सीलरेटर को कम करें...कुछ आगे जाने पर सड़क और टायर के बीच की पतली परत हट जाती है. यदि परत हटे बिना आप ब्रेक लगाते हैं या स्टियरिंग घुमाते हैं तो गाड़ी फिसल सकती है. ऐसी सिचुएशन में ब्रेकिंग सिस्टम ABS भी ठीक से काम नहीं कर पाता है.

4/5
अब सवाल ये है खतरा कब होता है? बारिश में जब 60 से ज्यादा की स्पीड पर वाहन चला रहे हैं और एक्वाप्लेनिंग के हालात पैदा हो जाएं तो कंट्रोल करना मुश्किल होती है. बारिश में यदि आप क्रूज कंट्रोल पर वाहन चला रहे हैं तो ये भी डेंजर होता है.

5/5
सवाल- तो क्या बारिश के समय क्या करना चाहिए?
जवाब- बारिश के समय वाहन की स्पीड 40-60 के बीच में रखें. क्रूज कंट्रोल पर कार न चलाएं. टायर घिस जाएं तो गहरे ट्रेड और अच्छे वॉटर चैनल डिजाइन वाले टायर लगवाएं. घिसे टायरों के साथ बारिश में वाहन चलाने का रिस्क कतई न लें. अचानक ब्रेक न लें...टर्न पर तेज टर्न न लें और सामने वाली गाड़ी से दूरी बनाकर चलें. यदि आप इन बातों का ध्यान रखेंगे. बारिश में भी सेफ रहेंगे. खास बात ये है कि आप भी सेफ रहेंगे और आसपास के वाहनों को भी सेफ रख सकेंगे.











