YouTube Ads से परेशान हैं? सिर्फ ये एक सेटिंग करते ही खत्म हो जाएगी सारी झंझट!

social share
google news
1.

1/6

आज के समय में ज्यादातर लोग रोजाना यूट्युब देखते हैं या अलग-अलग वेबसाइट्स ब्राउज करते हैं. लेकिन हर वीडियो से पहले आने वाले लंबे Ads, बार-बार दिखने वाले पॉप अप्स और एक्सेप्ट कुकीज जैसी झंझट लोगों को काफी परेशान करती है. कई बार तो वीडियो देखने का मजा ही खराब हो जाता है और स्किप बटन ढूंढते-ढूंढते समय भी बर्बाद होता है.
 

2.

2/6

अक्सर लोग मान लेते हैं कि यूट्युब ही जरूरत से ज्यादा Ads दिखाता है या वेबसाइट्स अब ठीक से काम नहीं करतीं, लेकिन असली वजह कुछ और हो सकती है. दरअसल, कई मामलों में परेशानी की जड़ हमारा ब्राउजर होता है. अगर ब्राउजर सही नहीं है तो Ads और Pop-ups से बच पाना मुश्किल हो जाता है.
 

3.

3/6

इसी समस्या का एक आसान समाधान सामने आया है, जिसमें सिर्फ ब्राउजर बदलने से बड़ी राहत मिल सकती है. जिस ब्राउजर की चर्चा हो रही है, उसका नाम है Brave Browser. यह ब्राउजर अपने आप ही थर्ड-पार्टी एड को ब्लॉक कर देता है. यानी न यूट्युब वीडियो से पहले Ads दिखते हैं न अचानक खुलने वाले पॉप-अप और न ही वेबसाइट्स पर बार-बार आने वाले Ads.
 

4.

4/6

Brave Browser की खास बात यह है कि इसमें किसी तरह की अलग से सेटिंग चालू करने की जरूरत नहीं पड़ती. न कोई एक्सटेंशन इंस्टॉल करना होता है और न ही जटिल ऑप्शन ढूंढने पड़ते हैं. बस ब्राउजर डाउनलोड कीजिए, खोलिए और इस्तेमाल शुरू कर दीजिए. 
 

5.

5/6

इस ब्राउजर के इस्तेमाल से वेबपेज तेजी से खुलते हैं, मोबाइल डेटा की खपत कम होती है और यूट्युब वीडियो बिना रुकावट के आराम से चलते हैं. इसके अलावा, Brave Browser की प्राइविसी भी काफी मजबूत मानी जाती है जो क्रोम या मोजिला जैसे दूसरे ब्राउजर्स की तुलना में बेहतर सुरक्षा देती है.

6.

6/6

जो लोग बिना एड्स के यूट्युब और इंटरनेट इस्तेमाल करना चाहते हैं उनके लिए यह एक आसान और फ्री विकल्प हो सकता है. मोबाइल यूजर्स प्लेस्टोर या ऐप स्टोर से ब्रेव ऐप डाउनलोड कर सकते हैं जबकि कंप्यूटर यूजर्स Brave की ऑफिशियल वेबसाइट से इसका सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते हैं.
 

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp