राजद में तेजस्वी युग की शुरुआत होते ही मचा घमासान, रोहिणी आचार्य के तंज पर संजय यादव का ये रिएक्शन आया सामने

RJD internal politics: RJD में तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पार्टी और लालू परिवार के भीतर घमासान तेज हो गया है. बहन रोहिणी आचार्य के 'कठपुतली बना शहजादा' वाले तंज ने सियासी हलचल मचा दी है. तेज प्रताप यादव के समर्थन और संजय यादव की चुप्पी ने विवाद को और हवा दे दी है. जानिए पूरा मामला और RJD की अंदरूनी राजनीति.

RJD internal politics
रोहिणी आचार्य के तंज पर संजय यादव ने साधी चुप्पी
social share
google news

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में एक नए अध्याय की शुरुआत हो गई है. तेजस्वी यादव को औपचारिक रूप से पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. जहां एक ओर पार्टी इसे संगठन की मजबूती के तौर पर देख रही है, वहीं दूसरी ओर लालू परिवार के भीतर की खींचतान भी सतह पर आ गई है. तेजस्वी की नियुक्ति के बाद उनकी बहन रोहिणी आचार्य के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने सियासी गलियारों में हलचल तेज कर दी है. रोहिणी आचार्य के तंज के बाद जब संजय यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली है.

"कठपुतली बना शहजादा"- रोहिणी

तेजस्वी यादव की ताजपोशी के बाद रोहिणी आचार्य ने एक ट्वीट किया जो देखते ही देखते वायरल हो गया. रोहिणी ने लिखा, 'कठपुतली बना शहजादा मुबारक हो'. उनके इस तंज को सीधे तौर पर तेजस्वी यादव की नियुक्ति और उनके इर्द-गिर्द रहने वाले सलाहकारों पर हमले के रूप में देखा जा रहा है. रोहिणी ने एक अन्य पोस्ट में यह भी कहा कि लालू प्रसाद यादव का असली उत्तराधिकारी वही होगा जो 'लालूवादी' सोच रखेगा और जनता की आवाज उठाएगा.

तेज प्रताप यादव ने दिया बहन का साथ

हैरानी की बात यह रही कि बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने भी तेजस्वी को बधाई तो दी, लेकिन बहन रोहिणी के तंज का समर्थन कर दिया. जब उनसे रोहिणी के ट्वीट के बारे में पूछा गया, तो तेज प्रताप ने कहा, 'उन्होंने जो ट्वीट किया है, बिल्कुल 100% सही किया है.' तेज प्रताप का यह बयान पार्टी और परिवार के भीतर चल रही आंतरिक कलह की ओर इशारा करता है. 

यह भी पढ़ें...

संजय यादव ने साधी चुप्पी

तेजस्वी यादव के बेहद करीबी और राज्यसभा सांसद संजय यादव ने तेजस्वी की नियुक्ति का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि देश भर के पार्टी नेताओं ने एक स्वर में तेजस्वी को यह जिम्मेदारी सौंपी है और पार्टी अब नए जोश के साथ काम करेगी. हालांकि, जब उनसे रोहिणी आचार्य के तंज को लेकर सवाल पूछा गया, तो वे जवाब देने से बचते नजर आए और चुप्पी साध ली. 

तेजस्वी के सामने दोहरी चुनौती

कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा है कि वे लालू जी के त्याग, संघर्ष और विचारधारा को आगे ले जाएंगे. लेकिन अब उनके सामने दोहरी चुनौती है, एक तरफ संगठन को मजबूत कर आगामी चुनावों के लिए रणनीति बनाना और दूसरी तरफ परिवार और पार्टी के भीतर उठ रहे विरोध के सुरों को शांत करना. बिहार की राजनीति में यह 'पारिवारिक घमासान' आने वाले दिनों में राजद की रणनीतियों पर क्या असर डालेगा, यह देखना दिलचस्प होगा.

यहां देखें वीडियो

यह खबर भी पढ़ें: बंद दरवाजा और गायब आरोपी... NEET छात्रा मौत के मामले में शंभू गर्ल्स हॉस्टल में पहुंची CID ने क्या देखा?

    follow on google news