Ankita Bhardari Murder Case: कथित VIP का नाम लेने वाली उर्मिला सनावर गायब? घर पहुंची पुलिस ने चिपकाए नोटिस, जानिए उनमें क्या लिखा
Ankita Bhardari Murder Case: अंकिता भंडारी हत्याकांड में कथित VIP का नाम उजागर करने का दावा करने वाली अभिनेत्री उर्मिला सनावर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. बार-बार समन के बावजूद पुलिस के सामने पेश न होने पर हरिद्वार पुलिस ने अब सख्त रुख अपनाया है. सहारनपुर स्थित घर पर नोटिस चस्पा किया गया, जबकि किराएदार ने उर्मिला के एक महीने से लापता होने की जानकारी दी.

Urmila Sanawar News: अंकिता भंडारी केस में कथित VIP के नाम उजागर करने का दावा है एक्ट्रेस उर्मिला सनावर की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. दरअसल, बार-बार समन भेजे जाने के बावजूद पुलिस के सामने पेश न होने पर अब अभिनेत्री उर्मिला के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है. इसके लिए उर्मिला के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए जाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. इस कड़ी में बृहस्पतिवार हरिद्वार पुलिस की टीमें सहारनपुर स्थित उनके निवास पर नोटिस चिपकाने पहुंचीं. इस बीच अब उनके घर पर रहने वाले किराएदार ने बताया कि उर्मिला को यहां से जाए हुए करीब 1 महीना हो चुका है. वो कहां पर है उन्हें नहीं पता.
पुलिस ने घर पर चिपकाए तीन नोटिस
जानकारी के अनुसार, उर्मिला सनावर के खिलाफ हरिद्वार जिले के ज्वालापुर, बहादराबाद और झबरेड़ा थानों में अलग-अलग मुकदमे दर्ज हैं. इन मामलों में कई बार नोटिस भेजे गए थे. लेकिन उर्मिला अब तक जांच में शामिल नहीं हुईं. यही वजह है कि अब उत्तराखंड पुलिस उनकी तलाश कर रही है. ऐसे में पुलिस सहारनपुर में उनके घर पर पहुंची तो उसे वहां ताला लटका हुआ मिला. ऐसे में पुलिस ने सहारनपुर में उनके घर पर तीन अलग-अलग नोटिस चस्पा किए हैं. पुलिस का कहना है कि इन मामलों में उर्मिला सनावर से पूछताछ और बयान दर्ज करना जरूरी है.
पहला नोटिस में ज्वालापुर कोतवाली का मामला
पहले नोटिस में बताया गया है कि कोतवाली ज्वालापुर में दर्ज एक मामले की दोबारा जांच की जा रही है. इस केस में उर्मिला सनावर पर रंगदारी मांगने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं. पुलिस के अनुसार, मामले में पर्याप्त सबूत मौजूद हैं और इसलिए उनसे बयान दर्ज करना जरूरी है. उन्हें 2 जनवरी 2026 को सुबह 10 बजे ज्वालापुर कोतवाली में पेश होने के लिए कहा गया है.
यह भी पढ़ें...
दूसरा नोटिस में बहादराबाद थाने का मामला
दूसरा नोटिस बहादराबाद थाने में दर्ज केस से जुड़ा है. इसमें आरोप है कि उर्मिला सनावर ने पूर्व विधायक सुरेश राठौर के साथ हुई बातचीत की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल की. इस रिकॉर्डिंग में दुष्यंत कुमार गौतम पर गंभीर आरोप लगाए जाने का दावा किया गया है. पुलिस इस मामले में आईटी एक्ट सहित कई धाराओं में जांच कर रही है. उर्मिला सनावर को तीन दिन के भीतर हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित पुलिस कार्यालय में पेश होने को कहा गया है.
तीसरा नोटिस में झबरेड़ा थाने का मामला
तीसरा नोटिस झबरेड़ा थाने में दर्ज एक अन्य केस से संबंधित है. इसमें भी वही आरोप हैं कि एक बातचीत की रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल की गई, जिसमें दुष्यंत कुमार गौतम पर गंभीर आरोप लगाए गए. पुलिस का कहना है कि इस मामले में भी बयान और मूल साक्ष्य जुटाना जरूरी है. इसके लिए उर्मिला सनावर को 2 जनवरी 2026 को दोपहर 12 बजे रोशनाबाद स्थित पुलिस कार्यालय में बुलाया गया है.
कथित VIP के नाम का किया था खुलासा
आपको बता दें कि अभिनेत्री उर्मिला सनावर तब चर्चा में आई थी जब उन्होंने सोशल मीडिया पर अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर कथित VIP के नाम का खुलासा किया था. इसमें भाजपा से निष्कासित पूर्व विधायक सुरेश राठौर का नाम भी जुड़ा है. इसके बाद लाइव आकर उर्मिला सनावर ने खुद को खतरे में बताते हुए आरोप लगाया था कि उन्हें निशाना बनाया जा रहा है.
खुद की जान को बताया खतरा
बताया जा रहा है कि उर्मिला ने दावा किया था कि वो अंडरग्राउंड हैं और उनकी जान को खतरा है. उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग पुलिस की वर्दी में उन्हें डराने पहुंचे थे. वहीं उर्मिला जांच में सहयोग नहीं कर रहीं, इसलिए कानूनी कार्रवाई तेज की जा रही है. सहारनपुर में नोटिस चस्पा होने के बाद अब इस हाईप्रोफाइल मामले में अगला कदम गिरफ्तारी हो सकता है.
1 महीने से नई आई घर-किराएदार
इस बीच अब उर्मिला के घर में रहने वाले किराएदार का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि ये उर्मिला का मकान है. हमें तो नहीं पता उर्मिला कहां पर है, उन्हें यहां से जाए हुए करीब 1 महीना हो चुका है. उन्होंनें कहा कि घर के बाहर पुलिस वालों ने नोटिस चिपकाया है. इसे चिपकाने की क्या वजह है यह तो हमें नहीं पता. हम तो यहां पर किराए पर रहते हैं. कल शाम को नोटिस चिपकाया गया है. इस पर क्या कुछ लिखा है हमें नहीं पता. हम यहां पर 5 से 6 महीने से किराए पर रह रहे हैं.










