Bulandshahr : पति आसिफ के हाथ-पांव बांध उसके सामने ही गैर मर्द के साथ...पत्नी, ऐसे सामने आई कहानी

News Tak Desk

Bulandshahr: पत्नी रुबीना और प्रेमी सलीम की हैवानियत से तंग आकर युवक ने कठोर कदम उठा लिया. FIR में नशे की गोलियां खिलाकर प्रताड़ित करने और आंखों के सामने संबंध बनाने के गंभीर आरोप लगे. जानें पूरा मामला.

ADVERTISEMENT

Bulandshahr crime case, husband suicide news, wife lover torture, shocking UP case, FIR rubina salim, बुलंदशहर आत्महत्या मामला
प्रतीकात्मक तस्वीर: AI
social share
google news

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक ऐसा मामला सामने आया है जो न केवल आपसी रिश्तों को शर्मसार कर रहा है बल्कि अमानवीय भी है. कहानी में पीड़ित पक्ष की तरफ से लगाए गए आरोप बेहद चौंकाने वाले हैं. मामला महज आरोपों तक ही सीमित नहीं है. इस घटना में पीड़ित पति ने तंग आकर अपनी जीवन लीला तक खत्म कर ली है. 

11 जुलाई की रात 11 बजे आसिफ ने सुसाइड कर लिया. इसके बाद उसके साथ हुई बर्बरता की कथित कहानी परत-दर-परत सामने आ गई. मामले में मृतक आसिफ के परिजनों ने उसकी पत्नी रुबीना, साला शाहरुख के खिलाफ केस दर्ज कराया है. मामले में रुबीना के कथित प्रेमी सलीम के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया गया है. 

मौत से पहले आसिफ ने भाई को क्या बताया था? 

आसिफ के भाई ने एफआईआर में बताया- आसिफ ने 9 जुलाई को पत्नी और उसके प्रेमी सलीम के प्रताड़ना की कहानी साझा की थी. उसने बताया कि कैसे पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर सारी हदें पार कर दी थी. 

यह भी पढ़ें...

मेरे सामने प्रेमी से संबंध बनाती थी पत्नी- FIR 

भाई के मुताबिक- आसिफ  ने बताया था कि सलीम नशे की गोलियां लाकर रुबीना को देता था. रुबीना उसे आसिफ को चुपके से खिला देती थी. जब वो नशे में हो जाता था तब वो उसके हाथ-पांव रस्सी से बांध देती थी. उसके सामने ही वो अपने प्रेमी सलीम के साथ शारीरिक संबंध बनाती थी.

वे कहते थे- ऐसे तो मरोगे नहीं, यही सब देखकर मरो 

आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी कहते थे- ऐसे तो तू मरेगा नहीं. ये सब देखकर तो मरेगा. इससे हमारा रास्ता साफ हो जाएगा. जब आसिफ ने पत्नी की ये हरकतें साले शाहरुख को बताई तो उसने कहा- तेरे बस की तो है नहीं. तू तो जहर खाकर या फंसी लगाकर मर जा. मेरी बहन  आजाद हो जाएगी. 

बुलंदशहर के बादशाहपुर वैर गांव में आसिफ की आत्महत्या और पत्नी के ऐसे कारनामों की खूब चर्चा है. लोग अवाक हैं और हैरान भी कि क्या कोई ऐसे कर सकता है. परिजनों ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

यह भी पढ़ें:  

रील्स में गंदी बात करने वाली महक और परी घर बैठे कमाती थी 35 हजार महीना, पकड़ी गईं तो कोर्ट में क्या बोलीं?
 

    follow on google news
    follow on whatsapp