जज या वकील? राहुल गांधी के साथ लखनऊ की अदालत में तस्वीर लेना वाला शख्स कौन, सच्चाई आई सामने

न्यूज तक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए. उनकी यह पेशी सेना से जुड़े एक मानहानि मामले में थी, जिसमें राहुल गांधी को जमानत मिल गई. इस दौरान सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है.

ADVERTISEMENT

Rahul Gandhi
Rahul Gandhi
social share
google news

कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए. उनकी यह पेशी सेना से जुड़े एक मानहानि मामले में थी, जिसमें राहुल गांधी को जमानत मिल गई. हालांकि, इस दौरान सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर ने खूब सुर्खियां बटोर ली. इस तस्वीर में राहुल गांधी के साथ एक शख्स सेल्फी लेते नजर आया, जिसे लेकर कई सवाल उठे. कुछ लोगों ने दावा किया कि यह शख्स कोर्ट के जज हैं, लेकिन जांच में यह बात गलत साबित हुई.

सेल्फी विवाद की सच्चाई

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर को लेकर दावा किया गया कि राहुल गांधी के साथ सेल्फी लेने वाला शख्स लखनऊ कोर्ट के जज हैं. इस दावे ने सोशल मीडिया पर तीखी बहस छेड़ दी. कुछ लोगों ने सवाल उठाया कि जिस मामले में राहुल गांधी पर सुनवाई होनी थी, उसमें जज का उनके साथ सेल्फी लेना कितना उचित है. हालांकि, बाद में यह स्पष्ट हुआ कि यह शख्स जज नहीं, बल्कि वकील सैयद महमूद हसन हैं.

कांग्रेस नेता श्रीनिवास BV ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी पुष्टि करते हुए लिखा,

यह भी पढ़ें...

“यह वकील साहब हैं, जज साहब नहीं.” उन्होंने बीजेपी नेता अमित मालवीय के एक कथित ट्वीट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसमें मालवीय ने दावा किया था कि सेल्फी लेने वाला शख्स जज है. हालांकि, मालवीय का यह ट्वीट X पर उपलब्ध नहीं था. श्रीनिवास ने मालवीय पर तंज कसते हुए लिखा, “अरे सूत्र मालवीय, यह वकील साहब हैं. जरा सूत्र मजबूत करो.”

राहुल गांधी पर क्यों हुआ था केस?

राहुल गांधी पर यह मानहानि का मामला भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सेना के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में दर्ज हुआ था. इस मामले में राहुल गांधी पिछले पांच समन पर कोर्ट में पेश नहीं हुए थे, जिसके बाद लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट ने उन्हें समन जारी किया. मंगलवार कोर्ट में पेश होने पर मजिस्ट्रेट आलोक वर्मा ने राहुल गांधी को जमानत दे दी.

कौन है सेल्फी लेने वाला शख्स?

सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की लखनई कोर्ट के अंदर की 2-3 फोटो वायरल है, इन तस्वीर में लखनऊ शहर कांग्रेस कमेटी के समन्वयक संजीव पांडेय और सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री सैयद महमूद हसन जैसे नाम शामिल है. वहीं मुख्य तस्वीर में राहुल गांधी के साथ दिख रहा शख्स सैयद महमूद है, जो कि वर्तमान में कोषाध्यक्ष पद के लिए दावेदारी भी पेश कर रहे हैं. इन सेल्फी तस्वीरों ने कोर्ट की गरिमा पर सवाल उठाए हैं.

राहुल गांधी की इस तस्वीर को उनके समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया. कई लोगों ने कैप्शन में लिखा, “जज साहब भी राहुल गांधी के साथ सेल्फी ले रहे हैं.” इस दावे ने विवाद को और हवा दी, लेकिन सच्चाई सामने आने के बाद यह स्पष्ट हो गया कि यह वकील सैयद महमूद हसन की तस्वीर थी. इ

    follow on google news
    follow on whatsapp