5 युवक और 6 युवतियां थी आपत्तिजनक हालत में...तभी पहुंंच गई पुलिस, मथुरा के स्पा सेंटर के अंदर का हैरान करने वाला नजारा

यूपी के मथुरा के विकास बाजार में शुक्रवार को पुलिस ने दो स्पा सेंटरों पर एक साथ छापा मारा. CO सिटी आशना चौधरी के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में पांच युवक और छह युवतियां आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गईं. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. इस दौरान मौके से पुलिस ने आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया.

Mathura news
Mathura news
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पुलिस ने दो स्पा सेंटर में छापा मारकर पांच युवक और छह युवतियां को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद से इलाके में हड़कंप मच हुआ है. बता दें कि ये कार्रवाई CO सिटी आशना चौधरी के नेतृत्व में की गई. इस दौरान पुलिस को स्पा सेंटर से आपत्तिजनक सामान भी मिला है. इस कार्रवाई के दौरान 11 लोगों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए हैं. 

दरअसल, पुलिस को मथुरा के विकास बाजार में काफी समय से स्पा सेंटरों में अनैतिक गतिविधियों की सूचनाएं मिल रही थीं. इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने पहले अपने स्तर पर इन सेंटरों की जांच करवाई. इसके बाद संदेह पक्का हाेने पर पुलिस ने टीम के साथ दो स्पा सेंटरों पर एक साथ छापा मारा. इससे मौके पर अफरा तफरी मच गई.

5 युवक और 6 युवतियां गिरफ्तार

छापे के दाैरान पुलिस टीम स्पा सेंटरों के अंदर दाखिल हुई तो वहां मौजूद युवक और युवतियां को आपत्तिजनक स्थिति देखकर हैरान रही गई. पुलिस ने उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया. सीओ सिटी आशना चौधरी ने बताया कि अनैतिक कार्य किए जाने की सूचना के आधार पर हमने दो स्पा सेंटरों पर छापा मारा. पुलिस ने मौके से पांच युवक और छह युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा. उन्होंने बताया कि इस दौरान मौके से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने कहा जारी रहेगी कार्रवाई 

पुलिस ने कहा कि शहर में किसी भी तरह के अनैतिक कार्य को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अधिकारियों ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह की अवैध गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जाएगी और कार्रवाई जारी रहेगी. पुलिस ने इस दौरान स्पा सेंटरों पर सख्ती बरते की बात भी कही.

ये भी पढ़ें: मदरसा प्रबंधन ने लड़की के सामने रखी 'वर्जिनिटी टेस्ट' कराने शर्त!...पिता ने किए कई और चौंकाने वाले खुलासे, जानें क्या है पूरा मामला

    follow on google news