रिश्वत में मांगा मुर्गा और दारू! BJP नेताओं ने मैनपुरी के कुर्रा थाने में जमकर किया हंगामा, एसपी राहुल मिठास ने दिए जांच के आदेश
Mainpuri News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में देर रात कुर्रा थाने में भाजपा पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. आरोप है कि थाना पुलिस ने निर्दोष लोगों को लूट के केस में फंसाया और छोड़ने के बदले मुर्गा, दारू और रुपये की रिश्वत मांगी. हंगामे के दौरान थाना प्रभारी हाथ जोड़ते हुए नजर आए. ये पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया. अब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Mainpuri News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के कुर्रा पुलिस थाने में देर रात भाजपा पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. यहां ग्रामीणों ने कुर्रा थाना पुलिस पर निर्दोष लोगों को लूट के मामले में फंसाने और रिश्वत मांगने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. ग्रामीणों का दावा है कि पुलिस ने पकड़े गए लोगों को छोड़ने के बदले मुर्गा, दारू और रुपयों की मांग की. इसी को लेकर थाने के अंदर और बाहर घंटों तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. इस हंगामे के दौरान थाना प्रभारी अरविंद सिंह हाथ जोड़ते नजर आए. ये पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अब मामले में एसपी ग्रामीण राहुल मिठास ने सीओ करहल को इसकी जांच सौंपी है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, कुर्रा थाना पुलिस पर ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ दिन पहले सहन भवानीपुर मार्ग पर हुई लूट के एक मामले में पुलिस ने निर्दोष लोगों को पकड़ लिया. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस इन पकड़े गए लोगों को छोड़ने के बदले में मुर्गा, दारू और रुपयों की मांग कर रही थी. पकड़े गए एक युवक की बहन ने तो यहां तक आरोप लगाया कि थाना प्रभारी अरविंद सिंह और उपनिरीक्षक लक्ष्मण सिंह ने 20 हजार रुपये लेकर एक युवक को छोड़ दिया.
दावा: ऐसे ली जाती है रिश्वत
पीड़ित युवक की बहन ने बताया कि पुलिस सीधे लेनदेन के आरोप से बचने के लिए थाने के बाहर बैठे एक चाय वाले के जरिए रिश्वत की रकम लेती है. हालांकि, बहन ने दावा किया कि 20 हजार लेने के कुछ देर बाद ही पुलिस ने अन्य ग्रामीणों को फिर से पकड़ लिया. इसके बाद ये मामला तूल पकड़ने लगा और तेजी से गरमा गया.
यह भी पढ़ें...
थाने में हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा
मामला भाजपा पदाधिकारियों तक पहुंचा तो वे ग्रामीणों के साथ देर रात कुर्रा थाने पहुंचे गए. उन्होंने यहां जमकर हंगाम काटा. घंटों तक थाने के अंदर और बाहर हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. इस हंगामे के दौरान थाना प्रभारी अरविंद सिंह को ग्रामीणों के सामने हाथ जोड़ते हुए नजर आए. ये पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने जानबूझकर देर रात दो निर्दोष लोगों को फंसाया है.
एसपी ने दिए जांच के आदेश
हंगामा बढ़ता देख मौके पर सीओ करहल अजय सिंह चौहान भी पहुंचे गए. उन्होंने तुरंत मामले की जानकारी एसपी ग्रामीण राहुल मिठास को दी. एसपी ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए बताया कि इसकी जांच सीओ करहल को सौंप दी गई है. उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें: UP: सेना की वर्दी में बेटी पहुंची घर, पूरे गांव में घुमाकर किया गया भव्य स्वागत…सच सामने आते ही सबके उड़ गए होश