लखनऊ के स्कूल वैन में 4 साल की बच्ची का रेप, परिजनों का आरोप- टीचर्स ने नहीं सुनी उनकी पुकार

न्यूज तक

लखनऊ में स्कूल वैन में दुष्कर्म का शर्मनाक मामला सामने आया है. इस घटना में स्कूल प्रशासन पर निष्क्रियता और शिकायत को अनसुना करने का गंभीर आरोप है, जबकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

ADVERTISEMENT

 पुलिस ने आरोपी चालक को किया गिरफ्तार. (Photo: ITG)
पुलिस ने आरोपी चालक को किया गिरफ्तार. (Photo: ITG)
social share
google news

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से काफी चौंकाने वाला और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक स्कूल वैन के ड्राइवर पर चार साल की मासूम बच्ची के साथ रेप और मारपीट का आरोप लगा है. बच्ची के घर पहुंचने के बाद उसके इशारों से ही इस जघन्य वारदात का खुलासा हुआ. वहीं पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. 

क्या है मामला 

यह घटना इंदिरा नगर स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल से जुड़ी है. आरोप है कि स्कूल वैन के ड्राइवर मोहम्मद आरिफ ने बच्ची को स्कूल ले जाते समय वैन में अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. बताया जा रहा है कि इस दौरान बच्ची ने विरोध करने की कोशिश की तो आरोपी ने उसे डराया-धमकाया और मारपीट भी की, जिससे वह बुरी तरह डर गई.

मां को सुनाई आपबीती 

घर लौटने पर बच्ची ने अपनी मां को इशारों में आपबीती सुनाई, जिसे सुनकर परिवार सदमे में आ गया. बच्ची की मां ने तुरंत स्कूल पहुंचकर प्रबंधन को पूरे मामले की जानकारी दी, हालांकि परिवार का आरोप है कि जानकारी मिलने के बाद भी स्कूल प्रबंधन की तरफ से इस मामले पर किसी भी तरह का ठोस कदम नहीं उठाया गया. इतना ही नहीं, आरोपी ड्राइवर मोहम्मद आरिफ ने बच्ची की मां को शिकायत करने पर गंभीर परिणाम भुगतने और बच्ची को गायब कर देने की धमकी भी दी.

यह भी पढ़ें...

मां ने दिखाई हिम्मत

इसके बाद गुरुवार को पीड़ित बच्ची की मां ने हिम्मत दिखाते हुए इंदिरा नगर थाने में वैन चालक मोहम्मद आरिफ और स्कूल प्रबंधक संदीप कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी वैन चालक मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई वैन को भी बरामद कर लिया है.

डीसीपी ईस्ट जोन, शशांक सिंह ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है. यह घटना एक बार फिर बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है और माता-पिता के लिए चिंता का विषय बन गई है.

ये भी पढ़ें: 'शादी में काम करवाया, जिम मेंबरशिप खरीदकर दी', साकेत कोर्ट के जज से तंग आकर दिल्ली पुलिस के SHO ने पोल खोली!

    follow on google news
    follow on whatsapp