मिर्जापुर स्टेशन पर ड्यूटी जा रहे CRPF जवान को कांवड़ियों ने पीटा, वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव कर दी बड़ी मांग
Mirzapur CRPF Jawan News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर जा रहे CRPF जवान के साथ कांवड़ियों की मारपीट का मामला सामने आया है. वायरल वीडियो में कुछ लाेग जवान को फर्श पर लिटाकर पीटते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान जवान का बेटा कांवड़ियों से गुहार लगाता लेकिन वो नहीं माने.
ADVERTISEMENT

Mirzapur CRPF Jawan News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को कांवड़ यात्रा पर निकले युवकों ने CRPF जवान को बेरहमी से पीट दिया. बताया जा रहा था कि जवान ड्यूटी पर जा रहा था. इस पूरी घटना को लोगों के फोन में रिकाॅर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक, जवान ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस से ड्यूटी पर मणिपुर जाने के लिए टिकट ले रहा था. इसी दौरान कुछ कांवड़ियों से उसकी कहासुनी हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि मामला मारपीट में बदल गया. अरोप है कि इस दौरन कांवड़ियों ने जवान को घेरकर बुरी तरह पीट दिया.
बेटा करता गुहार, लोग बनाते रहे वीडियो
आसपास मौजूद लोगों के अनुसार, कांवड़ियों ने जवान को स्टेशन के फर्श पर लिटाकर लात-घूंसों और थप्पड़ों से पीटा. इस बीच जवान का नाबालिग बेटा बीच-बचाव की कोशिश करता रहा. लेकिन, हमलावरों ने उसकी एक न सुनी. वे लगातार पीटते रहे. वहीं, इस दौरान आसपास खड़े लोग सिर्फ घटना का वीडियो बनाते रहे, कोई मदद के लिए आगे नहीं आया.
यह भी पढ़ें...
रेलवे पुलिस ने 7 आरोपियों को पकड़ा
मामले की सूचना मिलने के बाद रेलवे पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया. पुलिस ने मारपीट में शामिल 5 से 7 युवकों को हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि इनमें 4 नाबालिग हैं. वहीं, 3 वयस्क आरोपियों के खिलाफ सरकारी कर्मचारी से मारपीट, शांति भंग करने और अभद्रता की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.
अखिलेश यादव ने नाराजगी जताई
वहीं, इस मामले में अब सियासत भी गरमा गई है. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने वायरल वीडियो को पोस्ट करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सुरक्षा बलों के सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

पुलिस कर रही है आरोपियों की पहचान
आरपीएफ प्रभारी जमन सिंह तोमर ने जानकारी दी कि जवान ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस पकड़ने के लिए स्टेशन आए थे और वहीं पर लाल ड्रेस पहने कुछ युवकों के साथ विवाद हो गया. मामले की जांच जारी है और बाकी आरोपियों की पहचान वीडियो फुटेज और चश्मदीदों की मदद से की जा रही है.