CO Rishika Singh कौन हैं? जानें वीडियो वायरल होने से चर्चा में आईं महिला DSP की पूरी प्रोफाइल!

न्यूज तक

Rishika Singh DSP: उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में ड्यूटी के दौरान एक कांवड़िए के पैर दबाती महिला CO का वीडियो वायरल हो रहा है. महिला अधिकारी का नाम ऋषिका सिंह बताया जा रहा है. आइए जानते हैं, कौन हैं CO ऋषिका सिंह.

ADVERTISEMENT

CO Rishika Singh
CO Rishika Singh
social share
google news

Rishika Singh DSP: सावन का पवित्र महीना चल रहा है. ऐसे में दूर-दराज़ से श्रद्धालु गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार पहुंच रहे हैं. पुलिस प्रशासन उनकी सुरक्षा और व्यवस्था में पूरी तरह मुस्तैद है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में तैनात एक महिला CO का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में महिला CO एक कांवड़ यात्री के पैर दबाती हुई नजर आ रही हैं.

महिला CO का नाम ऋषिका सिंह (Rishika Singh CO) है. वे मुज़फ्फरनगर के फुगाना में तैनात हैं. अब वायरल हो रहे उनके इस वीडियो को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी एक्स (पूर्व ट्विटर) पर शेयर किया है. इसमें उन्होंने लिखा, "सेवा का भाव अच्छा है अगर उसके पीछे का भाव अच्छा है."

कौन हैं CO ऋषिका सिंह?

ऋषिका सिंह राजधानी लखनऊ की रहने वाली हैं. उनका जन्म 1993 में हुआ है. कड़ी मेहनत के दम पर उन्होंने 2022 में UPPCS की परीक्षा पास की. इसके बाद ऋषिका की ट्रेनिंग मुरादाबाद में हुई. यहां से ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उन्हें पहली पोस्टिंग मुज़फ्फरनगर में मिली. इस समय वे फुगाना में CO के पद पर तैनात हैं.

यह भी पढ़ें...

ऋषिका ने कहां से की है पढ़ाई?

जानकारी के अनुसार, ऋषिका सिंह ने शुरुआत से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई लखनऊ से ही पूरी की. इसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली पहुंचीं. यहां उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के दौलतराम कॉलेज में बीए ऑनर्स में एडमिशन लिया. ऋषिका के अनुसार, वे पहले एमबीए करना चाहती थीं. इसके लिए उन्होंने CAT परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर दी थी. लेकिन पढ़ाई में मन न लगने के कारण उन्होंने इसे बीच में ही छोड़ दिया और इसके बाद सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी.

2022 में मिली सफलता

ऋषिका ने साल 2019 में UPSC का एग्जाम दिया था, लेकिन इसमें वे सफल नहीं हो सकीं. इसके बाद अगले साल फिर प्रयास किया, लेकिन यहां भी निराशा हाथ लगी. लगातार मिल रही असफलताओं ने ऋषिका सिंह को तोड़ दिया और वे 2021 में दिल्ली से लखनऊ वापस आ गईं. इस दौरान उन्होंने प्रयास जारी रखा. इसके बाद आखिरकार 2022 में यूपी पीएससी में उनका चयन हो गया.

यहां देखें वीडियो

क्यों हुआ वीडियो वायरल?

दरअसल, कांवड़ यात्रा के दौरान महिला अधिकारी कांवड़ियों की पीड़ा देखकर खुद को नहीं रोक पाईं और कैंप में एक महिला शिवभक्त कांवड़िये के पैर दबाने लगीं. इस बीच यह पूरा वाकया किसी ने अपने फोन में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. कुछ ही देर बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया.

ये भी पढ़ें: Kavad Yatra 2025: दिव्यांग पति को पीठ पर बैठाकर पत्नी ने करवाई 150 KM की कांवड़ यात्रा, कहानी जानकर हो जाएंगे भावुक!

    follow on google news
    follow on whatsapp