UP Monsoon Update: यूपी में 7 से 9 जुलाई तक कहर बरपाएगा मानसून! मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए जारी किया भारी बारिश का अलर्ट
UP Monsoon Update: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले 2 दिनों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इसके तहत तेज बारिश व वज्रपात की संभावना जताई गई है. यहां जानिए किन जिलों में बरसेंगे मेघ.
ADVERTISEMENT

UP Monsoon Update: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की जा रही है. इस बीच अब मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों के लिए भी अलर्ट जारी किया है. इसके तहत पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में गरज और चमक के साथ ही बौछारें और वज्रपात की संभावना जताई गई है.
वहीं, बीते 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून सामान्य बना रहा. इस दौरान कई जिलों में अच्छी बारिश हुई. सबसे ज्यादा बारिश अतर्रा (बांदा) में 7 सेमी हुई, जबकि गाजीपुर में 6 सेमी, प्रयागराज, फाफामऊ और महोबा में 5 सेमी वर्षा दर्ज की गई.
कैसा रहेगा आज का मैसम?
प्रदेश में आज यानी 7 जुलाई को कई जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश हो सकती है. पश्चिमी यूपी के जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है. साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी बौछारों की संभावना है. वहीं, लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, वाराणसी, झांसी, गोरखपुर, मुरादाबाद जैसे जिलों में बादल छाए रह सकते हैं. इन जिलों में तेज हवाओं के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश की भी आशंका जताई गई है.
यह भी पढ़ें...
8 और 9 जुलाई को मौसम का हाल
वहीं, आगामी दो दिनों में भी बारिश का सिलसिला जारी रहने के आसार हैं. 8 और 9 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं और बिजली गिरने की संभावना है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. जिन जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है उनमें अमेठी, मिर्जापुर, बहराइच, बलिया, सुल्तानपुर, सिद्धार्थनगर और श्रावस्ती जैसे जिले शामिल हैं.
क्या है मानसून की स्थिति?
प्रदेश में मानसून की द्रोणिका (ट्रफ लाइन) लखनऊ और वाराणसी होते हुए बंगाल की खाड़ी तक सक्रिय है. इसके अतिरिक्त बंगाल और ओडिशा में बना लो-प्रेशर सिस्टम झारखंड और उत्तर छत्तीसगढ़ की तरफ बढ़ रहा है, जिससे प्रदेश के मध्य, पूर्वी और दक्षिणी जिलों में बारिश की गतिविधियां और तेज हो सकती हैं. मानसून की यह सक्रियता आने वाले दिनों में बारिश के आंकड़ों में और इजाफा कर सकती है.
मौसम विभाग की लोगों से अपील
भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 7 जुलाई को कुछ जिलों में बिजली गिरने और भारी बारिश की संभावना है. ऐसे में लोगों को सलाह दी गई है कि वे खुले स्थानों से बचें और पेड़ों के नीचे शरण न लें. इसके अलावा, किसानों को भी अपनी फसलों को सुरक्षित रखने और खेतों से दूरी बनाने की हिदायत दी गई है. मौसम विभाग ने विशेष रूप से ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने को कहा है.
ये भी पढ़ें: 2019 में शादी, एक साल का बेटा और प्रेमी से संबंध…पत्नी के धोखे से टूटे पति ने उठाया खौफनाक कदम!