नाम बताया विवेक, निकला कमरूल हक... लड़की को फंसाकर की शादी, फिर किया हमला

न्यूज तक

मुस्लिम युवक कमरूल हक ने खुद को विवेक बताकर हिंदू लड़की से शादी की और बाद में फरार हो गया. जब लड़की सच्चाई जानने उसके घर पहुंची तो उस पर जानलेवा हमला किया गया, अब मामला दर्ज कर जांच जारी है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

लखनऊ की एक युवती के साथ धोखा देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक युवक ने न केवल अपनी असली पहचान छिपाई, बल्कि फर्जी नाम से शादी कर उसे झांसे में लिया. बाद में जब युवती को सच्चाई पता चली तो उसके होश उड़ गए.

ये पूरा मामला साल 2017 से शुरू होता है, जब पीड़िता वृद्ध महिलाओं की पेंशन योजना में ब्लॉक स्तर पर काम कर रही थी। उसी दौरान एक अनजान नंबर से उसके पास कॉल आया. फोन करने वाले ने खुद को "विवेक, पुत्र रामपाल" बताया. पहले तो लड़की ने बात करने से मना कर दिया, लेकिन युवक लगातार कॉल करता रहा और धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ती गई.

कुछ समय बाद युवक लड़की से मिलने उसके घर तक पहुंच गया और शादी का प्रस्ताव रख दिया. लड़की ने अपने परिवार से बात की, तो युवक ने उन्हें भी यही बताया कि उसका नाम विवेक कुमार रावत है और वह हरदोई जिले के पिहानी कस्बे का रहने वाला है. उसने यह भी दावा किया कि वह एक ट्रैवल एजेंसी में नौकरी करता है. इन सारी बातों से प्रभावित होकर लड़की ने साल 2017 में आर्य समाज मंदिर में युवक से शादी कर ली. 

यह भी पढ़ें...

किराए के मकान में रहने लगे साथ 

शादी के बाद दोनों लखनऊ में किराए के मकान में साथ रहने लगे. सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन कुछ समय बाद लड़की को युवक के व्यवहार पर शक होने लगा. कोरोना काल के दौरान जब लड़की ने अपने ससुराल चलने की बात की तो युवक ने टालमटोल शुरू कर दी और फिर मायके में ही रहने लगा.

बाद में युवक ने दिल्ली जाकर कमाने की बात कही और वहां चला गया। एक साल तक लड़की ने उसका इंतजार किया, लेकिन वह लौटकर नहीं आया. परेशान होकर लड़की ने जून 2025 में उसे कॉल किया, तब उसने सिर्फ इतना कहा कि वह दिल्ली में है. इसके बाद युवक ने फोन उठाना ही बंद कर दिया.

हिम्मत जुटाकर जब युवती उसके बताए पते पर हरदोई के पिहानी पहुंची, तो उसे असली सच्चाई का पता चला. वहां जाकर मालूम हुआ कि युवक का असली नाम विवेक नहीं, बल्कि कमरूल हक है, जो रहमतुल्लाह का बेटा है.

पीड़िता पर किया जानलेवा हमला 

जब पीड़िता उसके घर पहुंची और सच्चाई जाननी चाही, तो उस पर जानलेवा हमला कर दिया गया. किसी तरह वह खुद को बचाते हुए बाथरूम में छिप गई और 1090 नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले गई.

हालांकि पीड़िता की शिकायत के बावजूद स्थानीय स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. अब पीड़िता ने लखनऊ के रहीमाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इस मामले में सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि कैसे एक युवक ने फर्जी पहचान से न सिर्फ शादी की, बल्कि लड़की की जिंदगी के कई साल धोखे में रखे. पुलिस अब पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है.

ये भी पढ़ें: मिर्जापुर स्टेशन पर ड्यूटी जा रहे CRPF जवान को कांवड़ियों ने पीटा, वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने की सख्त कार्रवाई की मांग

    follow on google news
    follow on whatsapp