उत्तराखंड में मिनी स्विट्जरलैंड नाम से फेमस इस टूरिस्ट डेस्टिनेशन में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, बर्फबारी के बाद दिखा जन्नत सा नजारा

social share
google news
1

1/11

उत्तराखंड का फेसम स्कीइंग स्पॉट औली में बर्फबारी के बाद का नजार किसी फिल्म के एनिमेशन दुनिया जैसा दिख रहा. यहां की वादियां सफेद बर्फ की मोटी चादर में लिपटी हुई हैं. सुबह की चटक धूप जब इन बर्फबारी वाली पहाड़ियों पर पड़ती है तो नजारा देखकर पर्यटकों की आंखें खुली की खुली रह जा रही हैं.

2

2/11

आपकों बता दें कि लंबे इंतजार के बाद औली में जबरदस्त बर्फबारी हुई है. यहां मकानों की छतें, ऊंचे पेड़ पौधे और स्कीइंग स्लोप पर पूरी तरह से बर्फ की चादर दिख कर रही है. ऐसे में इस नजारे को देखने के लिए पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा है. हर तरफ केवल बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है.

3

3/11

बर्फबारी होते ही औली के वर्ल्ड क्लास स्कीइंग स्लोप्स पर हलचल तेज हो गई है. देश विदेश से आए एडवेंचर प्रेमी यहां स्कीइंग का जमकर आनंद उठा रहे हैं. भारी भीड़ के बावजूद लोगों का उत्साह कम नहीं हो रहा है. बर्फ पर फिसलने का रोमांच और वादियों की ठंडक पर्यटकों को एक अलग ही दुनिया का अहसास करा रही है.

4

4/11

औली में चेयर लिफ्ट का सफर यहां आने वाले हर पर्यटक की पहली पसंद होता है. बर्फबारी के बाद हवा में तैरते हुए वादियों का दीदार करने के लिए पर्यटकों का भारी जमावड़ा देखने को मिल रहा है. टिकट काउंटर पर लंबी लाइनें लगी हैं. लेकिन हवा हवाई सफर का आनंद लेने की चाहत में लोग घंटों इंतजार करने को भी तैयार हैं.

5

5/11

भारी बर्फबारी के कारण औली के रास्तों पर वाहनों का लंबा रेला लगा हुआ है. स्थिति ऐसी है कि यदि एक भी गाड़ी बीच में फंसती है तो घंटों तक जाम लगा रहता है. जो पर्यटक समय पर पहुंच गए वे तो मजे कर रहे हैं. लेकिन हजारों लोग कड़ाके की ठंड में सड़क पर ही फंसे हुए हैं. जाम के कारण पर्यटकों अपना समय सड़कों पर ही बिताने को मजबूर हैं.

6

6/11

बर्फ पर चलने के लिए सक्षम मानी जाने वाली 'फोर बाय फोर' गाड़ियां भी औली के रास्तों पर बेबस नजर आ रही हैं. पिछले तीन दिनों से कई जगहों पर पहिये थमे हुए हैं. पाले की सख्त परत ने ड्राइविंग को इतना जोखिम भरा बना दिया है कि कुशल चालक भी आगे बढ़ने से कतरा रहे हैं. स्थानीय प्रशासन की तैयारियां यहां बर्फ के सामने फिलहाल फेल होती दिख रही हैं.

5

7/11

यहां हुई बर्फबारी एक तरफ जहां कई लाेगों के लिए खुशियां लेकर आई है वहीं दूसरी तरफ जोशीमठ से औली जाने वाला रास्ता मुसीबत का सबब बन गया है. यहां की कुछ सड़कें पूरी तरह बर्फ और पाले की चपेट में है. पाला जमने के कारण सड़कें बेहद फिसलन भरी हो गई हैं. प्रशासन के दावों के बावजूद रास्ते की स्थिति यात्रियों के लिए चुनौतीपूर्ण बनी हुई है.

7

8/11

दिसंबर महीने से ही प्रशासन बर्फबारी से निपटने और पर्यटकों को सुविधाएं देने के लिए बैठकों का दौर शुरू कर देता है. लेकिन जब असल में बर्फ गिरती है तो सारी व्यवस्थाएं धरी की धरी रह जाती हैं. सड़क मार्ग को समय पर साफ न कर पाना और ट्रैफिक मैनेजमेंट की कमी ने शासन प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. पर्यटक इस असुविधाओं से काफी परेशान हैं.
 

9

9/11

औली में आनंद ले रहे पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए मौसम विभाग ने नई चेतावनी जारी की है. पूर्वानुमान के अनुसार 27 और 28 जनवरी को एक बार फिर पहाड़ों में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इस अलर्ट ने जहां रोमांच प्रेमियों को खुश किया है वहीं प्रशासन के लिए रास्ते खुले रखना एक बड़ी चुनौती साबित होने वाला है.

10

10/11

जोशीमठ मुख्य बाजार में भी बर्फबारी के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. हाड़ कंपाने वाली ठंड के बीच स्थानीय लोग और पर्यटक अलाव का सहारा ले रहे हैं. धूप ढलने के बाद बाजार में सन्नाटा पसर जाता है और लोग कमरों में कैद होने को मजबूर हैं. चौराहे पर प्रशासन द्वारा जलाए गए अलाव ही इस समय लोगों को राहत दे रहे हैं.

11

11/11

कड़ाके की ठंड में बिजली की आवाजाही और पानी की किल्लत जैसी समस्याओं से भी लोगों को जूझना पड़ रहा है. बावजूद इसके, प्रकृति का यह अद्भुत सौंदर्य देखने की चाहत में लोगों का जज्बा कम नहीं हो रहा और वे यहाँ लगातार पहुंच रहे हैं.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp