Budh Gochar 2026: फरवरी से इन 3 राशियों की लगेगी लॉटरी, छप्पर फाड़ बरसेगा धन और बढ़ेगा मान-सम्मान!

social share
google news
7

1/7

कुंभ राशि के शादीशुदा जातकों के लिए यह गोचर दांपत्य जीवन में मधुरता लेकर आएगा. जीवनसाथी के साथ तालमेल बेहतर होगा और आप साथ में अच्छा समय बिताएंगे. वहीं जो लोग कुंवारे हैं और लंबे समय से विवाह करने की कोशिश कर रहे हैं उनके लिए अच्छे रिश्तों के प्रस्ताव आ सकते हैं. प्रेम संबंधों के लिहाज से भी यह समय काफी रोमांचक रहेगा.

1

2/7

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुद्धि और व्यापार के देवता बुध फरवरी 2026 में अपनी मित्र राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे. इस दौरान बुध का ये ट्रांसमिट देश-दुनिया के साथ-साथ ही सभी12 राशियों पर भी गहरा प्रभाव डालेगा. इस गोचर से संचार तकनीक और व्यापारिक गतिविधियों में तेजी आएगी. हालांकि, तीन राशियों के लिए ये समय किसी वरदान से कम नहीं रहने वाला है. इस दौरान इनकी किस्मत पलट सकती है.

6

3/7

कुंभ राशि

बुध आपकी ही राशि के लग्न भाव में गोचर करेंगे जो आपके व्यक्तित्व को प्रभावशाली बनाएगा. आपके फैसले लेने की क्षमता और कार्य करने की शैली में सुधार होगा. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा और लोग आपकी सलाह मानेंगे. नई योजनाओं और बिजनेस स्टार्टअप के लिए ये समय अच्छा हो सकता है.

5

4/7

मेष राशि वालों के लिए यह समय भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि का है. बुध के शुभ प्रभाव से आपका अपना वाहन या नया घर खरीदने का सपना इस दौरान में पूरा हो सकता है. आर्थिक मजबूती की वजह से आप लग्जरी लाइफस्टाइल पर खर्च करेंगे. इस दौरान सामाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी और महत्वपूर्ण लोगों से संपर्क आपके भविष्य के लिए फायदेमंद रहेंगे.

4

5/7

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए बुध का गोचर लाभदायक होने जा रहा है. ये गोचर इस राशि वालों के इनकम में जबरदस्त बढ़ोतरी का संकेत दे रहा है. अगर आप शेयर बाजार या लॉटरी में रुचि रखते हैं तो ये निवेश के लिए सबसे सटीक समय हो सकता है. वहीं पुराने निवेशों से भी आपको उम्मीद से बेहतर रिटर्न मिलने की संभावना है.

3

6/7

इस गोचर के दौरान वृष राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. इसके लिए आय के नए रास्ते खुल सकते हैं. इस राशि वालों के काम में स्थिरता आने से मानसिक शांति मिलेगी. साथ ही जातकों के पिता के साथ संबंध और मजबूत होंगे. इस दौरान पिता के सपोर्ट से आप किसी बड़े प्रोजेक्ट या प्रॉपर्टी में निवेश कर सकते हैं जो भविष्य में फायदेमंद सबित हो सकता.

2

7/7

वृष राशि

वृष राशि वालों के लिए बुध का गोचर दशम कर्म भाव में होगा. ऐसे में ये समय बेरोजगारों के लिए नई नौकरी के अवसर लेकर आएगा. अगर आप मीडिया, फैशन, फिल्म इंडस्ट्री या लग्जरी व्यापार से जुड़े हैं तो आपको फायदा हो सकता है. ऑफिस में आपकी मेहनत रंग लाएगी और सीनियर्स आपके काम की सराहना करेंगे. इससे नौकरी में प्रमोशन के चांसेस बनेंगे.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp