28 जनवरी को 30 साल बाद बना शनि-बुध का दुर्लभ अर्धकेंद्र योग, इन 3 राशियों के लिए शुरू हो सकता है गोल्डन टाइम

social share
google news
1

1/7

वैदिक ज्योतिष के अनुसार साल 2026 में एक खास खगोलीय संयोग बनने जा रहा है. 28 जनवरी 2026 को शनि और बुध ग्रह एक-दूसरे से 45 डिग्री की दूरी पर स्थित होंगे. इस स्थिति को अर्धकेंद्र योग कहा जाता है. ज्योतिष शास्त्र में इसे प्रभावशाली योग माना जाता है, जो करियर, धन और जीवन की दिशा पर गहरा असर डाल सकता है.

2

2/7

ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक शनि कर्मों के अनुसार फल देने वाले ग्रह हैं और इन्हें न्याय का प्रतीक माना जाता है. शनि सबसे धीमी चाल से चलते हैं और एक राशि में करीब ढाई साल तक रहते हैं. पूरे राशि चक्र का भ्रमण करने में इन्हें लगभग 30 साल लगते हैं. इस समय शनि मीन राशि में विराजमान हैं, जबकि बुध मकर राशि में सूर्य, मंगल और शुक्र के साथ युति में हैं. 28 जनवरी को शाम 5 बजकर 05 मिनट पर बनने वाला यह योग कुछ राशियों के लिए विशेष लाभकारी माना जा रहा है. यह आकलन चंद्र राशि के आधार पर किया गया है.

3

3/7

वृषभ राशि के जातकों के लिए यह समय बेहद अनुकूल माना जा रहा है. बुध नौवें और शनि तीसरे भाव में असर डाल रहे हैं. लंबे समय से रुके काम पूरे हो सकते हैं. आय में बढ़ोतरी और धन संचय के योग हैं. व्यापार में नए अवसर और विस्तार संभव है. कोई बड़ी इच्छा पूरी हो सकती है. धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों में रुचि बढ़ सकती है. कुल मिलाकर यह अवधि वृषभ राशि वालों के लिए तरक्की और संतोष लेकर आ सकती है.

4

4/7

सिंह राशि वालों के लिए यह योग मिलाजुला लेकिन सकारात्मक परिणाम दे सकता है. बुध आठवें भाव में और शनि छठे भाव में प्रभाव डाल रहे हैं. कार्यक्षेत्र में विरोधियों पर जीत मिल सकती है. जमीन-जायदाद या घर से जुड़ा लाभ संभव है. लोन या निवेश से जुड़े मामलों में सफलता मिल सकती है. विदेश से जुड़े कामों में फायदा हो सकता है. हालांकि ज्योतिषाचार्य सलाह देते हैं कि इस समय पैसों के लेन-देन में सावधानी रखें और वाणी पर संयम बनाए रखें, ताकि रिश्तों में तनाव न आए.

5

5/7

मीन राशि के जातकों के लिए शनि–बुध का यह संयोग नवपंचम राजयोग जैसा फल दे सकता है. कुंडली में बुध नौवें भाव में और शनि लग्न भाव में प्रभाव डाल रहे हैं. आय के नए स्रोत बन सकते हैं. आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर हो सकती है. करियर में तरक्की और प्रमोशन के योग बन रहे हैं. विदेश यात्रा या ऑन-साइट अवसर मिलने की संभावना है. व्यापारियों को नए सौदे और मुनाफा मिल सकता है. इस दौरान बचत बढ़ सकती है और निवेश से अच्छा रिटर्न मिलने के संकेत हैं. पारिवारिक जीवन और प्रेम संबंधों में भी स्थिरता रह सकती है. सेहत सामान्य से बेहतर रहने की उम्मीद है.

6

6/7

ज्योतिषीय सलाह: विशेषज्ञों का कहना है कि यह योग सभी लोगों पर एक जैसा प्रभाव नहीं डालता. व्यक्तिगत कुंडली, दशा और ग्रहों की स्थिति के अनुसार परिणाम बदल सकते हैं. इसलिए किसी भी बड़े फैसले से पहले अनुभवी ज्योतिषी से सलाह लेना बेहतर माना जाता है.

7

7/7

डिस्क्लेमर: यह लेख ज्योतिषीय गणनाओं और सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. वास्तविक जीवन में परिणाम व्यक्ति की कुंडली और परिस्थितियों पर निर्भर करते हैं. किसी भी वित्तीय, करियर या निजी निर्णय से पहले विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp