क्या यह राहुल जी के आदेश के बिना हो रहा है?...कांग्रेस के पूर्व नेता शकील अहमद ने जताई हमले की आशंका, दी ये जानकारी
Shakeel Ahmed Congress: कांग्रेस के पूर्व नेता शकील अहमद ने अपनी जान पर खतरे की आशंका जताते हुए बड़ा दावा किया है. राहुल गांधी की लीडरशीप पर सवाल उठाने के बाद शकील अहमद ने आरोप लगाया कि उनके पटना और मधुबनी आवास पर हमले की साजिश रची जा रही है. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्होंने पूछा- क्या यह सब राहुल गांधी के आदेश के बिना हो रहा है? जानिए पूरा मामला.

बिहार की सियासी गलियारों में हलचल एक बार फिर तेज हो गई है. इस बार वजह है कांग्रेस के पूर्व नेता शकील अहमद जिन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम के दिन ही कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. बीते दिनों उन्होंने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में राहुल गांधी की लीडरशीप पर सवाल उठाया था, लेकिन अब वे अपनी जान-माल का खतरा बता रहे है. शकील अहमद ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है, जिसमें लिखा है कि उनके आवास पर हमले की प्लानिंग की गई है. आइए विस्तार से जानते हैं कि शकील अहमद ने राहुल गांधी को लेकर क्या-कहा था और अब खुद पार्टी से ही खतरे की बात क्यों कर रहे हैं?
राहुल गांधी को लेकर शकील अहमद का बयान
दरअसल, बीते दिन शकील अहमद ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लीडरशीप पर कई सवाल उठाए थे. उन्होंने साफ तौर पर राहुल गांधी को डरपोक और असुरक्षित नेता बताते हुए कहा था कि वे कांग्रेस के भीतर मजबूत और प्रभावशाली नेता को पसंद नहीं करते है. शकील अहमद ने तो खुलासा करते हुए यह तक कहा है कि मल्लिकार्जुन खड़गे केवल नाम के अध्यक्ष है, सारे फैसले राहुल गांधी के ही होते है. साथ ही राहुल गांधी को वो लोग ही पसंद आते हैं जो उन्हें बॉस वाली फीलिंग दिलाए, नहीं तो वे किनारा कर लेते है.
शकील अहमद ने कही हमले की प्लानिंग की बात
अब अपने दिए गए बयान के बाद कांग्रेस के पूर्व नेता शकील अहमद ने हमले की प्लानिंग की बात कही है. शकील अहमद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि, 'अभी अभी कांग्रेस के कुछ साथियों ने गुप्त रूप से मुझे खबर किया है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने बिहार कांग्रेस / युवा कांग्रेस को यह आदेश दिया है कि कल दिनांक 27 जनवरी को पुतला दहन के बहाने मेरे पटना और मधुबनी निवास पर आक्रमण किया जाय. यह जनतंत्र के सिद्धांत के खिलाफ है.'
यह भी पढ़ें...
'क्या यह राहुल जी के आदेश के बिना हो रहा है?'
कांग्रेस के पूर्व नेता शकील अहमद ने इस पोस्ट के बाद एक और पोस्ट किया जिसमें उन्होंने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि, 'अब तो मेरी जानकारी बिल्कुल सही साबित हुई. कांग्रेस के पुराने साथियों का बहुत धन्यवाद. हमारे बिहार में एक कहावत कि पुराने दोस्त ही काम आते हैं. क्या यह राहुल जी के आदेश के बिना हो रहा है?'
शकील अहमद थामेंगे दूसरी पार्टी का दामन?
बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की करारी हार के बाद ही शकील अहमद ने पार्टी को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. उन्होंने उस वक्त भी क्लियर कर दिया था कि वे पार्टी नहीं छोड़ने वाले है. शकील अहमद ने फिर कहा है कि उनकी नाराजगी केवल राहुल गांधी से है, पूरी कांग्रेस पार्टी से नहीं. साथ ही उन्होंने किसी और पार्टी का दामन थामने वाली बात को सिरे से खारिज कर दिया है.










