तान्या मित्तल ने बिग बॉस में पहनी 800 डिजाइनर साड़ियों की नहीं की पेमेंट, स्टाइलिश का आरोप, बोली- मैं बेवकूफ हूं

social share
google news
1.

1/6

‘बिग बॉस 19’ से दुनियाभर में फेसम हुई तान्या मित्तल एक बार फिर सुर्खियों में हैं लेकिन इस बार वजह शो या उनके बयानों से ज्यादा गंभीर है. उनकी स्टाइलिस्ट रिद्धिमा शर्मा ने उन पर पेमेंट रोकने का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर खुलकर नाराजगी जताई है. 

 

2.

2/6

इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए रिद्धिमा ने एक लंबा नोट साझा किया जिसमें उन्होंने तान्या की टीम पर उन्हें ‘बेवकूफ’ समझने का आरोप लगाया और कहा कि उनके पास सभी सबूत मौजूद हैं, जिनसे साबित होता है कि वे लगातार तान्या को साड़ियां भेजती रही हैं.

3.

3/6

रिद्धिमा ने बताया कि वह पिछले कई दिनों से अपने बकाये को लेकर तान्या की टीम से बातचीत कर रही हैं, लेकिन उन्हें कोई ठोस जवाब नहीं मिला. उनका कहना है कि उन्होंने तान्या को न सिर्फ आउटफिट भेजे बल्कि खुद पोर्टर चार्ज तक चुकाए. उन्होंने कहा कि तान्या ने फोन पर आउटफिट पसंद आने की बात कही थी, लेकिन उसके बाद न कोई रिस्पॉन्स आया और न ही थैंक्यू नोट.
 

4.

4/6

स्टाइलिस्ट ने यह भी खुलासा किया कि तान्या की टीम की एक सदस्य ने उन्हें मैसेज कर धमकी दी कि यदि आज की साड़ी समय पर नहीं पहुंची तो उन्हें पेमेंट नहीं दिया जाएगा. रिद्धिमा ने लिखा कि वह काफी समय से मेहनत कर रही हैं और लगातार फॉलोअप कर-करके थक चुकी हैं लेकिन ब्रांड्स को अब तक आउटफिट्स की वापसी भी नहीं मिली. उनका साफ कहना है कि वह सिर्फ अपना हक चाहती हैं और तान्या की टीम से विनम्र अनुरोध करती हैं कि उनका भुगतान तुरंत किया जाए.
 

5.

5/6

रिद्धिमा का कहना है कि उन्होंने हर इंटरव्यू में तान्या का समर्थन किया और कभी नहीं सोचा था कि उन्हें इस तरह की स्थिति का सामना करना पड़ेगा. इवेंट से एक घंटे पहले तक उन्होंने सबकुछ व्यवस्थित करने की कोशिश की, लेकिन फिर भी उनके साथ ऐसा व्यवहार किया गया जिसे वह अपमानजनक मानती हैं.
 

6.

6/6

गौरतलब है कि ‘बिग बॉस 19’ के दौरान तान्या मित्तल अपनी महंगी और बड़ी संख्या में साड़ियों को लेकर चर्चा में रही थीं. शो में उन्होंने दावा किया था कि वह करीब 800 साड़ियां घर के अंदर लेकर आई हैं और वह अपने आउटफिट्स को रिपीट नहीं करतीं. अब, उनकी स्टाइलिस्ट द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद तान्या की इमेज एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है.

हालांकि इस पूरे मामले पर तान्या या उनकी टीम की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp