Shukra Uday 2026: मकर राशि में शुक्र उदय से इन 3 राशियों की बदलेगी किस्मत, बसेगा खूब धन और प्रेम

social share
google news
1

1/7

Shukra Uday 2026:  शुक्र उदय 2026 को वैदिक ज्योतिष में सुख-समृद्धि और धन लाभ का संकेत माना जाता है. फरवरी में जब शुक्र मकर राशि में उदित होगा. ऐसे ये पल जीवन में स्थिरता लाएगा. इसके साथ ही इसका जातकों को लंबे समय तक फायदा और उनके रिश्तों में मजबूती आएगी. इस दौरान पैसे से जुड़ी योजनाएं सफल हो सकती हैं और भौतिक सुखों में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.

2

2/7

मकर राशि

मकर राशि वालों के लिए शुक्र का लग्न भाव में उदय आत्मविश्वास और व्यक्तित्व में निखार लाएगा. इस राशि वालों का मान-सम्मान बढ़ेगा और समाज में पहचान मजबूत होगी. इनके पारिवारिक रिश्तों में मधुरता आएगी. मानसिक शांति का अनुभव होगा और नए संपर्क भविष्य में लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं. विवाह और प्रेम संबंधों में भी सकारात्मक संकेत मिलेंगे.

3

3/7

शुक्र उदय के प्रभाव से मकर राशि के शादीशुदा जातकों का वैवाहिक जीवन संतुलित और रोमांटिक रहेगा. आपसी समझ बढ़ेगी और पुराने मतभेद दूर हो सकते हैं. वहीं अविवाहित लोगों के लिए विवाह प्रस्ताव आने के प्रबल योग बन रहे हैं. प्रेम संबंधों में स्थिरता और भावनात्मक जुड़ाव मजबूत होता दिखाई देगा.

4

4/7

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए शुक्र का दशम भाव में उदय करियर में बड़ा मोड़ ला सकता है.इनको नौकरी और व्यवसाय में तरक्की के अवसर मिलेंगे. रचनात्मक योजनाएं सफल होंगी और निवेश से लाभ संभव है. मीडिया, कला, फैशन, डिजाइनिंग और कम्युनिकेशन से जुड़े लोगों के लिए यह समय नई पहचान दिलाने वाला रहेगा.

 5

5/7

शुक्र उदय 2026 के दौरान मिथुन राशि के व्यापारियों को आर्थिक लाभ के मजबूत संकेत मिलते हैं. उनके लिए ये नया काम शुरू करने के लिए समय अचछा रह सकता है. इसके साथ ही इन्हें क्लाइंट्स और नेटवर्किंग से फायदा होगा. आय के नए स्रोत बन सकते हैं.

6

6/7

तुला राशि

तुला राशि वालों के लिए शुक्र का चतुर्थ भाव में उदय सुख-सुविधाओं में वृद्धि करेगा. इनके लिए वाहन, मकान या प्रॉपर्टी खरीदने के योग बन रहे हैं. माता के साथ संबंध मजबूत होंगे. पारिवारिक सहयोग से मानसिक संतुलन बढ़ेगा और जीवनशैली में आरामदायक बदलाव देखने को मिलेगा.

7

7/7

शुक्र उदय के प्रभाव से तुला राशि के बिजनेस से जुड़े लोगों को साझेदारी में लाभ मिल सकता है. बड़े सौदे और समझौते सफल रहेंगे. जमीन-जायदाद या कानूनी मामलों में अटका फैसला आपके पक्ष में आ सकता है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp