सालभर बेफिक्र कॉलिंग! 1849 रुपये में पूरे साल मिलेगी वैलिडिटी, Airtel का सबसे सस्ता

social share
google news
1.

1/6

अगर आप मोबाइल डेटा कम इस्तेमाल करते हैं और आपको पूरे साल सिर्फ कॉल और मैसेज की जरूरत होती है तो Airtel का एक सस्ता और लंबी वैलिडिटी वाला प्लान आपके लिए काम का साबित हो सकता है.
 

2.

2/6

एयरटेल ने अपने पोर्टफोलियो में 1849 रुपये का ऐसा प्लान शामिल किया है जो पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. खास बात यह है कि यह कंपनी का लॉन्ग टर्म वैलिडिटी वाला सबसे किफायती ऑप्शन माना जा रहा है.
 

3.

3/6

इस प्लान में ग्राहकों को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसके अलावा पूरे साल के लिए कुल 3600 SMS भी दिए जाते हैं, जिससे मैसेजिंग की जरूरत भी आराम से पूरी हो जाती है.

4.

4/6

हालांकि इस रिचार्ज में इंटरनेट डेटा शामिल नहीं है. यानी अगर आपको मोबाइल डेटा चाहिए, तो उसके लिए अलग से डेटा पैक लेना होगा. यह प्लान खास तौर पर उन यूजर्स के लिए है जो स्मार्टफोन का इस्तेमाल सिर्फ कॉलिंग और SMS तक ही सीमित रखते हैं.

5.

5/6

एयरटेल इस प्लान में कुछ अतिरिक्त फायदे भी दे रहा है. इसमें स्पैम प्रोटेक्शन फीचर मिलता है, जिससे फालतू कॉल्स और मैसेज से राहत मिलती है. साथ ही 30 दिनों के लिए फ्री हैलो ट्यून की सुविधा भी शामिल है.
 

6.

6/6

सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस 1849 रुपये वाले प्लान के साथ Perplexity Pro AI का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है, जिसकी कीमत करीब 17 हजार रुपये बताई जा रही है. अगर आपको सालभर के लिए बिना झंझट सिर्फ कॉलिंग और SMS वाला सस्ता प्लान चाहिए, तो Airtel का यह रिचार्ज आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.
 

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp