Bihar: हार के बाद एक्शन में तेजस्वी यादव, दिल्ली मीटिंग में तय होगी आरजेडी की नई रणनीति, ले सकते हैं बड़े फैसले

विदेश दौरे से लौट रहे तेजस्वी यादव 4 जनवरी को दिल्ली पहुंचकर लालू यादव और आरजेडी के वरिष्ठ नेताओं के साथ अहम बैठक करेंगे. चुनावी हार के बाद यह बैठक पार्टी की नई रणनीति और बड़े फैसलों की दिशा तय करने वाली मानी जा रही है.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव
social share
google news

बिहार की सियासत में जल्द ही फिर से हलचल देखने को मिल सकती है. आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव करीब एक महीने के लंबे विदेश प्रवास के बाद देश लौट रहे हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक तेजस्वी रविवार 4 जनवरी को दिल्ली पहुंचेंगे जहां से उनकी एक्टिव राजनीति में वापसी मानी जा रही है.

दिल्ली में पार्टी नेताओं से मंथन

दिल्ली पहुंचते ही तेजस्वी आरजेडी के वरिष्ठ नेताओं के साथ अहम बैठक करेंगे. इस दौरान वे अपने पिता और पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव से भी मुलाकात करेंगे. लालू यादव हाल ही में आंखों का ऑपरेशन करवाने के बाद दिल्ली में ही आराम कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि तेजस्वी एक-दो दिन राजधानी में रुकेंगे और फिर 5 या 6 जनवरी को पटना लौट सकते हैं.

‘लापता’ पोस्टर पर दिया था जवाब

चुनाव में हार के बाद से तेजस्वी काफी समय तक सार्वजनिक मंचों से दूर रहे थे, जिसे लेकर बीजेपी ने उन पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर ‘लापता’ वाले पोस्टर तक चला दिए थे. अब तेजस्वी की वापसी के साथ ही उन्होंने भी सोशल मीडिया पर बीजेपी नेताओं के बयानों पर पलटवार कर दिया है जिससे साफ हो गया है कि वे अब फिर से पूरी तरह मैदान में उतरने को तैयार हैं.

यह भी पढ़ें...

विदेश यात्रा के बाद नई रणनीति

तेजस्वी यादव ने बीते करीब एक महीने का वक्त पत्नी राजश्री और बच्चों के साथ विदेश में बिताया. अब उनकी वापसी को बिहार की राजनीति के लिए बेहद अहम माना जा रहा है. माना जा रहा है कि यह आरजेडी की पहली बड़ी संगठनात्मक बैठक होगी जिसमें चुनावी हार के बाद पार्टी को दोबारा मजबूत करने और आने वाले राजनीतिक मुकाबलों के लिए नई रणनीति पर गंभीर चर्चा हो सकती है.

तेजस्वी यादव का यह दिल्ली दौरा आरजेडी के भविष्य की दिशा तय करने वाला साबित हो सकता है और बिहार की राजनीति में एक बार फिर नई हलचल देखने को मिल सकती है.

ये भी पढ़ें: Bihar: बंद कमरे में हीटर चलाकर सोना पड़ा भारी, डॉक्टर का पूरा परिवार बेहोश, पुलिस ने ऐसे बचाई जान

    follow on google news