Astro: नहाते समय जपें ये मंत्र, पानी की तरह बरसेगा पैसा, देखें क्या बता रहे एक्सपर्ट

संदीप कुमार

Snan Mantra: आचार्य सचिन शिरोमणि के अनुसार, स्नान केवल शरीर की शुद्धि नहीं, बल्कि ईश्वरीय शक्ति और धन प्राप्ति का प्रभावी माध्यम है. विशेष मंत्रों और आसान उपायों से स्नान को दिव्य अनुभव में बदला जा सकता है, जिससे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा, समृद्धि और प्रगति का प्रवाह शुरू हो जाता है.

ADVERTISEMENT

Representative Image (Photo Ai)
Representative Image (Photo Ai)
social share
google news

आशीष एक साधारण युवक था, जो अपनी छोटी सी किराने की दुकान से गुज़ारा करता था. हाल ही में व्यापार में नुकसान, घर में तनाव और मन की बेचैनी ने उसे टूटने के कगार पर ला दिया था. एक सुबह वह मंदिर के पास स्थित कुएं से पानी लेने गया, जहां उसकी मुलाकात हुई 'आचार्य सचिन शिरोमणि' से. आचार्य स्नान की तैयारी में कुछ मंत्र बुदबुदा रहे थे और पानी में उंगली से त्रिकोण बना रहे थे. उत्सुक आशीष ने उनसे इसका रहस्य पूछा. आचार्य ने बताया, "यह स्नान केवल शरीर की सफाई नहीं, बल्कि आत्मा और भाग्य को जगाने का उपाय है. त्रिकोण बनाकर इस विशेष मंत्र का तीन बार जाप करो और उसी पानी से स्नान करो."

आशीष ने विधि अपनाई. कुछ ही दिनों में उसके जीवन में बदलाव आने लगा. उसका मन शांत हाे गया, दुकान पर ग्राहकों की संख्या बढ़ने लगी और धन की स्थिति में सुधार आने लगा. अब आशीष हर दिन स्नान को एक संकल्प की तरह लेता है. यही साधारण उपाय उसके जीवन की दिशा बदल गया. 

इस पर आचार्य सचिन शिरोमणि कहते है कि स्नान न केवल शरीर की शुद्धि का माध्यम है, बल्कि ये ईश्वरीय शक्ति और धन प्राप्ति का एक प्रभावी उपाय भी है. उनका कहना है कि स्नान के दौरान एक विशेष मंत्र का जाप और कुछ आसान उपाय करने से व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं.

यह भी पढ़ें...

स्नान का महत्व और शक्ति का आभास

आचार्य सचिन के अनुसार, स्नान सिर्फ शरीर को साफ करने तक सीमित नहीं है. यह एक ऐसा अवसर है, जब हम शक्तियों का आभास कर सकते हैं. जैसे देवी-देवताओं को स्नान कराते समय मंत्रों से अभिमंत्रित किया जाता है, वैसे ही स्वयं के स्नान को भी मंत्रों से प्रभावी बनाया जा सकता है. उनका मानना है कि स्नान के बाद सूर्यदेव को जल अर्पण करना जरूरी है, वरना स्नान का पूरा फल नहीं मिलता. लेकिन अगर कोई बीमार है, यात्रा पर है या कई दिनों बाद स्नान कर रहा है, तो एक खास मंत्र और विधि से इसे और शक्तिशाली बनाया जा सकता है.

धन और कल्याण के लिए खास मंत्र और उपाय

आचार्य ने एक विशेष विधि साझा की. स्नान से पहले बाल्टी में पानी भरें और अपनी अनामिका या तर्जनी उंगली से पानी पर त्रिकोण (त्रिभुज) बनाएं. इसके अंदर एक दिव्य मंत्र लिखें और उसका तीन बार जाप करें. फिर इसी पानी से स्नान करें. उनके अनुसार, यह मंत्र इतना प्रभावी है कि नित्य स्नान में इसका प्रयोग करने से धन की बरसात होने लगती है और ईश्वरीय शक्ति का स्पर्श महसूस होता है.

जो लोग शॉवर से स्नान करते हैं, उनके लिए भी उपाय है. शॉवर के दौरान इस मंत्र का मन ही मन जाप करें या एक छोटे मग में पानी भरकर उसमें त्रिकोण और मंत्र लिखें. फिर उस पानी को स्नान के अंत में अपने सिर पर डालें. इससे रुके हुए कार्य पूरे होने लगते हैं, धन की आवक बढ़ती है और जीवन में प्रगति होती है.श्

स्नान के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

  • स्नान हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुंह करके करें.
     
  • स्नान के बाद वॉशरूम को साफ रखें, क्योंकि गंदगी छोड़ने से नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.
     
  • इस उपाय को गोपनीय रखें और केवल श्रद्धा रखने वाले लोगों के साथ ही साझा करें.

शारीरिक शुद्धि के साथ आर्थिक समृद्धि भी

आचार्य सचिन शिरोमणि का दावा है कि इस सरल उपाय से न केवल शारीरिक शुद्धि होती है, बल्कि आर्थिक समृद्धि, रुके हुए धन की प्राप्ति और करियर में उन्नति भी संभव है. उनका कहना है कि यह विधि हर व्यक्ति के लिए कल्याणकारी है, चाहे वह रोजाना स्नान करे या बीमारी के कारण अंतराल के बाद. अंत में उन्होंने कहा, “यह एक ऐसा उपाय है, जो आपको नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा. इसे अपनाएं और ईश्वरीय शक्ति का अनुभव करें.” 

ये भी पढ़िए: Astro: जन्म का महीना बताएगा आपका 'करियर', ऐसे किया चुनाव खूब होगी तरक्की!

    follow on google news
    follow on whatsapp