अडानी ग्रुप बिहार में कहां-कहां कर रहा इन्वेस्ट? प्रणव अडाणी ने बताया पूरा प्लान

Adani Group Bihar Investment: अडानी ग्रुप बिहार के विकास में बड़ी भूमिका निभा रहा है. प्रणव अडानी ने बताया कि भागलपुर, वारिसलीगंज और कई जिलों में पावर प्लांट, सीमेंट प्लांट, स्मार्ट मीटर व रोड प्रोजेक्ट्स में भारी निवेश किया गया है. उन्होंने कहा कि बिहार में अपार अवसर हैं और यहां का डेवलपमेंट अब रुकने वाला नहीं.

Adani Group Bihar Investment
अडानी ग्रुप बिहार में कर रहा इन्वेस्ट(फोटो- ITG)
social share
google news

अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड के डायरेक्टर प्रणव अडानी ने बिहार में इन्वेस्टमेंट को लेकर अपना प्लान बताया है. उन्होंने आज तक के खास इवेंट 'एजेंडा आजतक' में बिहार में चल रहें काम, विकास के साथ-साथ निवेश को लेकर भी अपनी बात रखी. इस दौरान प्रणव अडानी ने बिहार में विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट को लेकर प्लान बताया है और बिहार में बदलाव के मुद्दे को भी उठाया है. उन्होंने राज्य में पावर प्रोजेक्ट्स में इन्वेस्टमेंट और 53000 जॉब्स के साथ-साथ यह भी कहा है कि बिहार के लोग वहीं रहना चाहते है.

'बिहार में बहुत अपॉर्चुनिटी है'

प्रणव अडानी से जब पूछा गया कि अडानी ग्रुप ने पावर प्रोजेक्ट में इन्वेस्ट किया है और वहां का बिगेस्ट प्राइवट इन्वेस्टर है तो बिहार को लेकर ये ऑप्टिमिज्म क्या है? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, मैं खुद दो बार बिहार के  इन्वेस्टर्स समिट में गया था. मैंने वहां बहुत सारी अपॉर्चुनिटी देखी. वहां के यूथ बहुत ही महत्वाकांक्षी(Ambitious) है, लेकिन अपॉर्चुनिटी नहीं होने की वजह से उन्हें अलग-अलग शहरों में जाना पड़ता है. 

'बिहार के डेवलपमेंट को कोई नहीं रोक सकता'

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि, हमें लगता है कि अगर वहां पर अवसर दिया जाएं तो वे कहीं जाएंगे. प्रणव ने कोविड में बिहार लौटने वाले लोगों की बात का जिक्र करते हुए कहा कि अगर उन्हें वहीं अवसर मिल जाए तो वे बाहर नहीं जाएंगे और बिहार में के डेवलपमेंट को कोई नहीं रोक सकता है.

यह भी पढ़ें...

अडानी ग्रुप ने लगाया सीमेंट प्लांट

प्रणव अडानी ने कहा कि, हम लोगों बिहार में अवसर पैदा करने के लिए काम कर रहे हैं. हमने वारिसलीगंज  में एक सीमेंट प्लांट भी डाला है. इसके साथ ही हम लोगों ने स्मार्ट मीटर्स का दो-तीन रोड प्रोजेक्ट्स भी लिए हैं. उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि बिहार अब तरक्की के रास्ते पर निकल चुका है और बिहार बदल भी रहा है.

बिहार में हमने खूब निवेश किया- प्रणव

प्रणव अडानी ने कहा कि आज की तारीख में हम(अडानी ग्रुप) देशभर के 26 राज्य में इन्वेस्ट कर चुके है. इसके अलावा यहां-वहां 400 ऐसी जगहें भी जहां पर अलग-अलग बिजनेस में इन्वेस्ट कर रखा है. अगर बिहार की बात करें तो मुझे नहीं लगता कि किसी प्राइवेट पार्टी ने इतना इन्वेस्ट किया है जितना अडानी ग्रुप ने किया. भागलपुर के पीरपैंती में हमने 20,000 करोड़ के इन्वेस्टमेंट से 2400 मेगावाट का एक प्लांट लगाया है.

यहां देखें वीडियो

यह खबर भी पढ़ें: Explainer: बिहार में आम-लीची के बाग वाली 1050 एकड़ जमीन अडानी को '1 रुपए' में दी गई? कांग्रेस क्यों हुई BJP पर अटैकिंग?

    follow on google news