'नीतीश बीमार, तेजस्वी...', बिहार चुनाव से पहले फिर बीजेपी के वरिष्ठ नेता आर. के. सिंह के बयान ने मचाई हलचल

RK Singh Viral Video: बीजेपी के वरिष्ठ नेता आर.के. सिंह के छठ की शुभकामना वीडियो ने बिहार राजनीतिक गलियारों में नया तेज पैदा कर दिया। वीडियो में आर.के. सिंह ने नीतीश कुमार की सेहत, NDA के संभावित विकल्पों और तेजस्वी यादव व प्रशांत किशोर पर तीखे आरोप लगाए; साथ ही जनता से ईमानदार उम्मीदवार को वोट देने की अपील की है.

आर.के. सिंह के बयान ने मचाई सियासी हलचल
आर.के. सिंह के बयान ने मचाई सियासी हलचल
social share
google news

बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां काफी तेज हो गई है. आज यानी 28 अक्टूबर को महागठबंधन अपना घोषणा पत्र भी जारी करेगा. इन्हीं चुनावी सरगर्मियों के बीच बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह ने एक बार फिर सियासी गलियारों में हलचल तेज कर दी है. आर.के. सिंह ने महापर्व छठ की बधाइयां देते हुए एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने एनडीए सरकार के नेता जैसे नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी, नित्यानंद राय सहित तेजस्वी यादव और प्रशांत किशोर पर जमकर तंज कसा है. आइए विस्तार से जानते हैं आर.के.सिंह ने क्या-कुछ कहा है.

जनता से की अपील

वीडियो में आर.के.सिंह ने पहले सभी लोगों को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी और फिर जनता से एक अपील की. उन्होंने कहा कि, यह जो चुनाव है वो बिहार के भविष्य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. इसलिए जो सबसे ईमानदार कैंडिडेट है उसे ही वोट दें और अगर सभी कैंडिडेट भ्रष्ट हैं या चरित्रहीन हैं या क्रिमिनल्स हैं तो आप अपना वोट नोटा को दे दें.

'नीतीश कुमार बीमार हैं' - आर.के. सिंह

इस वीडियो में उन्होंने एनडीए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, बीजेपी कहती है कि हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन यह साफ नहीं कर रही है कि चुनाव जीतने के बाद नीतीश ही मुख्यमंत्री बनेंगे, हालांकि यह समझा जा रहा कि नीतीश जी ही मुख्यमंत्री होंगे. लेकिन नीतीश कुमार बीमार है(स्वास्थ्य सही नहीं है), ययह बात तेजस्वी और जन सुराज भी कह रहा है. यह बात सही भी है क्योंकि उन्हें अब याददाश्त नहीं रह गई है और कुछ से कुछ करते रहते हैं.

यह भी पढ़ें...

आगे उन्होंने कहा कि अगर चुनाव जीतने के बाद भाजपा नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाती है तो वे ज्यादा दिन चलेंगे नहीं. ऐसी स्थिति में भाजपा अपना मुख्यमंत्री बनाएगी. लेकिन अब सवाल है कि भाजपा किसको मुख्यमंत्री बनाएगी और चेहरे कौन-कौन है.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी यादव को 'जन नायक' बताने पर गरमाई सियासत, अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कह दी ये बड़ी बात

सम्राट चौधरी, नित्यानंद राय और दिलीप जायसवाल को भी घेरा

आर. के. सिंह ने आगे कहा कि, भाजपा के पास विकल्प में सम्राट चौधरी जो कि उपमुख्यमंत्री है फिलहाल वे है. लेकिन सम्राट चौधरी के बारे में तो जन सुराज ने स्पष्ट कर दिया है कि वे हत्या के आरोपी है और ज्यादा पढ़े-लिखे भी नहीं है. शायद 10वीं पास भी नहीं, जैसा जन सुराज ने कहा, तो ऐसे में वह मुख्यमंत्री बनने के लिए कितने ही उपयुक्त होंगे.

इनके बाद नित्यानंद राय का नाम आता है लेकिन उन पर भी हत्या के दो-दो मुकदमे रहे हैं, अपहरण के भी मुकदमे रहे हैं. तो वह भी मुख्यमंत्री पद के लिए उपयुक्त नहीं है क्योंकि वो आपराधिक पृष्ठभूमि के हो गए.

इसके अलावा भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल है, लेकिन इन पर भी हत्या का आरोप रहा है. साथ ही दिलीप जायसवाल पर माइनॉरिटी का मेडिकल कॉलेज छीनने का आरोप रहा है. 

तेजस्वी यादव पर जमकर साधा निशाना

आर. के. सिंह ने तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि, इंडिया गठबंधन ने तेजस्वी यादव को अपना सीएम कैंडिडेट घोषित किया है, लेकिन वे शायद मैट्रिक पास भी नहीं है. लोग बताते हैं कि तेजस्वी यादव नौवीं फेल है या सातवीं फेल है, जो भी हो यह ज्यादा पढ़े लिखे नहीं है. तो यदि ज्यादा पढ़े लिखे नहीं है तो यह प्रांत को क्या देंगे? क्योंकि इनको ज्यादा समझ होगा ही नहीं, कुछ पढ़े लिखे ही नहीं है तो यह प्रांत का कैसे नेतृत्व करेंगे? तो मुख्यमंत्री के तौर पर तेजस्वी यादव बिल्कुल सक्षम नहीं सिद्ध होंगे.

जन सुराज को लेकर कही ये बात

आर.के. सिंह ने प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज को लेकर कहा कि, जन सुराज के नेता तो बोलते हैं कि हम भ्रष्टाचार समाप्त कर देंगे. यहां शिक्षा पर ध्यान देंगे, लोगों को रोजगार देने पर ध्यान देंगे, लेकिन यह पार्टी नई है. इसको हम लोगों ने काम करते हुए देखा नहीं. अतः यह कह रहे हैं कि हां साहब हम ईमानदार सरकार लाएंगे. लेकिन यह कहने की बात है. कभी तो हम लोगों ने देखा नहीं है कि हां सचमुच में यह हैं कैसे या होंगे कैसे? उन्होंने आगे जनता से अपील करते हुए कहा कि आप जो भी निर्णय करें एकदम सोच समझ कर करें.

यह खबर भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव में मुकेश सहनी के साथ खेल करेंगे लालू-तेजस्वी? जानें क्या है इसके पीछे की पूरी रणनीति

    follow on google news