Bihar Chunav 2025: सरकार बनी तो वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे...चुनावी रैली तेजस्वी यादव का बड़ा बयान

Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार के दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कटिहार में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो भाजपा-जेडीयू द्वारा लाया गया वक्फ कानून कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा. साथ ही नीतीश कुमार और भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा.

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025
social share
google news

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार के दौरान RJD नेता तेजस्वी यादव ने कटिहार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो केंद्र सरकार के के वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा. तेजस्वी प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के आजमनगर में राजद प्रत्याशी इशरत परवीन के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे. तेजस्वी ने रैली में बोलते हुए कहा कि कई सालों बाद यहां आरजेडी सीधे चुनाव लड़ रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने भाजपा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर तीखे हमले किए.

इशरत परवीन के समर्थन में किया प्रचार

तेजस्वी यादव ने कहा कि 2010 के बाद राष्ट्रीय जनता दल सीधे प्राणपुर विधानसभा से चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा कि इससे पहले यहां आरजेडी हमेशा कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ती थी. इस दौरान तेजस्वी ने वहां मौजूद सभी लोगों से अपील की कि वे लालटेन के बटन पर दबाकर इशरत परवीन को विधानसभा भेजने का काम करें. तेजस्वी ने कहा कि इशरत परवीन यहां नेता बनकर नहीं बेटी बनकर लोगों की सेवा करेंगी.

'वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंका जाएगा'

अपने संबोधन के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो भाजपा-जेडीयू के द्वारा लाए गए वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंका जाएगा. इस दौरान उन्होंने इलाके की समस्याओं पर बोलते हुए कहा कि ये इलाका पिछड़ा और गरीब है. यहां पढ़ाई, दवाई  की अच्छी व्यवस्था नहीं है, यहां न कारखाने हैं, न नौकरियां हैं.

यह भी पढ़ें...

यहां देखें तेजस्वी यादव का पूरा वीडियो

'लालू जी ने हमेशा सांप्रदायिक शक्तियों से लड़ाई लड़ी'

आरजेडी नेता ने कहा कि पार्टी ने शुरू से ही अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया है. उन्होंने कहा कि लालू जी ने हमेशा सांप्रदायिक शक्तियों से लड़ाई लड़ी और कभी उनके आगे घुटने नहीं टेके. उन्होंने सीधा आरोप लगाया कि आज उनके नीतीश कुमार ने पलटी मारकर भाजपा के साथ जाकर बिहार में भाजपा और RSS को पैर जमाने और जगह देने का काम किया है.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी यादव के ‘हर घर सरकारी नौकरी’ वाले वादे पर क्या है जनता की राय, Vote Vibe के ताजा सर्वे में सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े

    follow on google news