प्रगति यात्रा पर निकले CM नीतीश कुमार ने एक तीर से किये तीन शिकार...

इन्द्र मोहन

विधानसभा चुनाव में एनडीए के चेहरे के तौर पर नीतीश कुमार ही होंगे यह जेडीयू ने साफ कर दिया है. इतना ही नहीं जेडीयू की ओर से बीजेपी को बता भी दिया गया है कि चुनाव को लेकर चेहरा नीतीश कुमार ही होंगे.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Nitish Kumar Pragati Yatra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के लिए जैसे ही कदम आगे बढ़ाए उससे कई मैसेज एक साथ दे गए. नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के पहले चरण के पहले दिन वाल्मीकिनगर पहुंचे थे. नीतीश कुमार की ये यात्रा देश के गृह मंत्री अमित शाह के बयान के ठीक बाद हो रहा है. एजेंडा आजतक में बोलते हुए अमित शाह ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने को लेकर गोलमोल जवाब दिया था. जिसके बाद ये सवाल उठने लगा कि अगर बिहार में बीजेपी की सीटें बढ़ गई तो राज्य में भी महाराष्ट्र जैसा देखने को मिल सकता है. 

ये भी पढ़ें- अमित शाह के बयान के बाद बिहार में शुरू हुआ प्रेशर पॉलिटिक्स, JDU का ऐलान- नीतीश ही चेहरा होंगे

जेडीयू ने पोस्टर से दिया मैसेज

नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा यह बताने के लिए काफी है कि एनडीए का चेहरा नीतीश कुमार ही होंगे तभी तो जेडीयू ने पोस्टर भी निकाल दिया. जब बात बिहार की हो तो नाम सिर्फ नीतीश कुमार का हो ये पोस्टर नीतीश की यात्रा से पहले जारी किया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बॉडी लैग्वेंज यह बताने के लिए काफी है कि चेहरा तो नीतीश कुमार ही होंगे. इतना ही नहीं जो विपक्ष या नेता नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर सवाल उठा रहे हैं उनके लिए भी यह यात्रा जवाब है की नीतीश कुमार पूरी तरह से फिट हैं.

मंत्री जमा खान ने बताया नीतीश सबके नेता

विधानसभा चुनाव में एनडीए के चेहरे के तौर पर नीतीश कुमार ही होंगे यह जेडीयू ने साफ कर दिया है. इतना ही नहीं जेडीयू की ओर से बीजेपी को बता भी दिया गया है कि चुनाव को लेकर चेहरा नीतीश कुमार ही होंगे. बिहार सरकार में मंत्री जमा खान ने कहा कि "नीतीश कुमार पहले भी एनडीए के नेता था, अभी भी एनडीए के नेता हैं और आगे भी एनडीए के नेता रहेंगे. नीतीश कुमार ने विकास के सारे कार्य किए हैं, जनता उन्हें बार- बार मौका दे रही है, आगे भी मौका देगी." 

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें- प्रियंका गांधी को बैग देकर सुर्खियां बटाेरने वाली पूर्व IAS अपराजिता सारंगी कौन हैं? जानिए बिहार कनेक्शन

4 जनवरी से दूसरे चरण की यात्रा की होगी शुरुआत

बिहार के सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दूसरे चरण का भी ऐलान हो गया है. प्रगति यात्रा का दूसरा चरण 4 जनवरी से शुरू होने वाला है जो  बिहार के सभी जिलों में जाएगा. इस यात्रा के जरिए नीतीश कुमार एक ओर जहां योजनाओं का ऐलान कर रहे हैं तो वहीं महिलाओं का मन भी टटोल रहे हैं.

    follow on google news
    follow on whatsapp