प्रियंका गांधी को बैग देकर सुर्खियां बटाेरने वाली पूर्व IAS अपराजिता सारंगी कौन हैं? जानिए बिहार कनेक्शन
इस बार संसद का शीतकालीन सत्र काफी हंगामेदार रहा. अडाणी, संविधान पर चर्चा, आंबेडकर का अपमान और अंत में पक्ष-विपक्ष में धक्कामुक्की. कई मुद्दों पर जमकर बहस हुई. पर प्रियंका गांधी की बैग पॉलिटिक्स भी सुर्खियों में रहा लेकिन एक नाम और है, जिसने खूब सुर्खियां बंटोरी, वो हैं अपराजिता सारंगी.
ADVERTISEMENT

अपराजिता सारंगी काफी चर्चा में रही हैं.