Bihar Flood: आज 3 जिलों में रेड अलर्ट के साथ पूरे बिहार में भारी बारिश की चेतावनी, 19 अगस्त तक रहेगी यही स्थिति

NewsTak

Bihar Flood: बिहार में भारी बारिश से 13 जिलों में बाढ़, 3 जिलों में रेड अलर्ट. 19 अगस्त तक बारिश और बिजली गिरने का खतरा, नीतीश कुमार ने लिया हवाई सर्वेक्षण.

ADVERTISEMENT

Bihar flood and heavy rain alert, red alert issued in Supaul, Araria, Kishanganj districts
पूरे बिहार में भारी बारिश का अलर्ट(प्रतीकात्मक इमेज)
social share
google news

बिहार में मौसम की मार से लोगों से जिंदगी में उथल-पुथल मचा हुआ है. कई इलाकों में लोग घर के अंदर रह नहीं सकते क्योंकि पानी भर गया और बाहर नहीं निकल सकते क्योंकि लगातार भारी बारिश हो रही है. इसलिए लोग कैसे भी घरों के छज्जे पर रहकर अपना जीवन बिता रहे है.

आपको बता दें कि इस भारी बारिश ने बिहार के 13 जिलों के 17 लाख लोगों को परेशानी में डाल दिया है. बीते दिन  मुजफ्फरपुर, नालंदा, शेखपुरा समेत कई जिलों में लगातार बारिश हुई और यहां आज भी बारिश जारी है. इस बढ़ती स्थिति का जायजा आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी हवाई सर्वेक्षण के माध्यम से लिया.

खतरे के निशान पर बह रही नदियां

लगातार हो रही बारिश के कारण बिहार के प्रमुख नदियों के जलस्तर भी लगातार बढ़ रहे है. गंगी और कोसी नदी में बढ़े जलस्तर और भी बढ़ते ही जा रहे है जिसकी वजह से फरक्का बैराज के 109 फाटक खोल दिए गए है. वहीं कोसी, सीमांचल और पूर्वी बिहार के जिलों में बाढ़ की स्थिति अब भी गंभीर बताई जा रही है. 

यह भी पढ़ें...

आज कैसा रहेगा मौसम?

आज यानी 14 अगस्त के मौसम की बात करें तो आज लगभग पूरे बिहार में अलर्ट जारी कर दिया गया है. यहां तक मौसम के इस भयावह रुप को देखते हुए मौसम विभाग ने तीन जिलों के रेड अलर्ट जारी किया है. इनमें सुपौल, अररिया और किशनगंज जिले शामिल है, जहां भयंकर बारिश के साथ बिजली चमकने और तेज आंधी चलने की संभावना जताई गई है.

वहीं बिहार के कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है जिनमें पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण और गोपालगंज जिले शामिल है. इन जिलों में दिन भर बारिश और काले बादल छाए रहने की आशंका जताई गई है. इसके अलावा पूरा बिहार येलो अलर्ट जोन के अंदर है. इन येलो अलर्ट जोन के अंदर भी कुछ जिले ऐसे हैं जिनमें मौसम विभाग ने अलग से बारिश और अति बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. जिनमें मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, समस्तीपुर, बेगोसराय, अरवल, नालंदा, जहानाबाद, पटना, समस्तीपुर, दरभंगा जैसे जिले शामिल हैं. 

जारी रहेगा अभी यह कहर

बिहार में उत्तर-पश्चिम मानसून काफी मजबूत स्थिति में है जिसकी वजह से पूरे राज्य में बारिश की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग के साइंटिस्ट के मुताबिक यह मानसून उत्तर प्रदेश के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन और बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से एक्टिव हुआ है.

साथ ही मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 5 दिन यानी 19 अगस्त तक राज्य के कई हिस्सों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली और तेज हवाएं चलने का अंदेशा जताया है.

यह खबर भी पढ़ें: तेजस्वी ने किया था मुजफ्फरपुर की मेयर निर्मला देवी के दो EPIC नंबर का खुलासा, चुनाव आयोग ने लिया एक्शन

    follow on google news