बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश ने दिया एक और बड़ा तोहफा, लालू यादव को भी होगा इसका फायदा
Bihar Elections 2025: बिहार सरकार ने जेपी सेनानियों की पेंशन राशि दोगुनी कर दी. अब 1–6 माह जेल वालों को ₹15,000 और 6 माह से अधिक वालों को ₹30,000 मिलेंगे.
ADVERTISEMENT

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले हर एक राजनीतिक अपना वोट बैंक साधने के जुगत में जुट गई है. हालांकि अभी तक चुनाव का कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है फिर भी नेता अपना-अपना समीकरण ठीक करने में लगे हुए है.
इसी कड़ी में राज्य की मौजूदा NDA सरकार के मुखिया नीतीश कुमार भी कई तरह की घोषणाएं कर रहें है. बीते कल यानी बुधवार 13 अगस्त को कैबिनेट की मीटिंग हुई जिसमें सीएम नीतीश ने 'जेपी सेनानियों' एक बड़ा तोहफा दिया है.
जेपी सेनानियों को दिया बड़ा तोहफा
बिहार सरकार ने बुधवार को हुई इस कैबिनेट मीटिंग में अहम फैसला लेते हुए जेपी सेनानियों को एक बड़ा तोहफा दिया है.आपातकाल के दौरान लोकनायक जयप्रकाश नारायण के आंदोलन में भूमिका निभाने वाले इन जेपी सेनानियों की पेंशन राशि दोगुनी कर दी गई है. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी 1974 में हुए जेपी आंदोलन के प्रमुख चेहरा रहे है, लेकिन वे इसका लाभ नहीं लेते हैं.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ेंं: तेजस्वी ने किया था मुजफ्फरपुर की मेयर निर्मला देवी के दो EPIC नंबर का खुलासा, चुनाव आयोग ने लिया एक्शन
दोगुनी हुई पेंशन की राशि
इस नए प्रावधान के तहत, 1 से 6 महीने तक जेल की सजा काटने वालों की पेंशन राशि 7 हजार 500 रुपये से बढ़ाकर 15 हजार रुपये कर दी गई है. जबकि, जेल में छह महीने से अधिक की सजा काटने वालों की पेंशन राशि 15 हजार से बढ़ाकर 30 हजार रुपये कर दी गई है.
लालू यादव भी है इसके लाभार्थी
यह योजना सीएम नीतीश कुमार ने 2009 में शुरू की थी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी इसके लाभार्थियों के लिस्ट में शामिल है. आपको बता दें कि बिहार में मौजूदा समय में पेंशन पाने वाले जेपी सेनानियों की संख्या 3 हजार 354 है. इसमें 1 से 6 महीने की सजा काटने वाले 2186 और 6 महीने से अधिक की सजा काटने वालों की संख्या 1168 है.
कैबिनेट मीटिंग में 30 एजेंडों पर लगी मुहर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में 30 एजेंडों पर मुहर लगी है. औद्योगिक निवेश और रोजगार बढ़ाने के लिए भूमि अधिग्रहण, 6 स्थानों पर एयरपोर्ट के लिए सर्वे, किसानों को रिटल टाइम जानकारी की सुविधा, बीएलओ के मानदेय में बढ़ोतरी, जीविका दीदी के मानदेय में बढ़ोतरी के साथ अन्य मुद्दों पर मुहर लगी है.
यह खबर भी पढ़ें: तेज प्रताप यादव की पार्टी ने जहानाबाद जिले की इस सीट पर घोषित किया अपना पहला उम्मीदवार