खरमास बाद नीतीश कुमार 16वीं बार करेंगे बिहार का दौरा! यात्रा के पीछे का असली मकसद पता चला

Nitish Kumar Bihar Yatra: खरमास खत्म होते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार दौरे पर निकलने की तैयारी में हैं. यह उनकी 16वीं यात्रा है जिसे विपक्ष द्वारा उम्र और स्वास्थ्य को लेकर उठाए गए सवालों के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है. इस दौरे के दौरान नीतीश कुमार जिलों में जाकर जनता से संवाद करेंगे, जीविका दीदियों से मिलेंगे, विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और नई योजनाओं का शिलान्यास भी कर सकते हैं. जानिए इस यात्रा का असली मकसद.

Nitish Kumar Bihar Yatra
खरमास बाद होगी नीतीश कुमार की 16वीं बिहार यात्रा
social share
google news

बिहार में जब से हिजाब कांड हुआ तब से ही विपक्ष को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करने का मानो नया हथियार मिल गया है. बिहार और बाहरी राज्य दोनों ही ओर से नीतीश कुमार पर निशाना साधा गया कि अब उनकी उम्र हो गई है और स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहता है. लेकिन इसी बीच नीतीश कुमार के बिहार यात्रा के फैसले ने सबको चौंका दिया है. भले ही नीतीश कुमार 74 साल के हो गए है लेकिन वह साफ मैसेज देना चाहता है कि वो पूरी तरह से स्वास्थ्य है और अभी भी राजनीति में पूरी तरह एक्टिव है. अब सवाल उठता है कि नीतीश कुमार कब से शुरू करेंगे यात्रा और वे इस यात्रा के दौरान क्या करेंगे? तो आइए समझते हैं नीतीश कुमार की इस यात्री के पीछे का पूरा मकसद...

कब और कहां से शुरू होगी यात्रा?

पहले आपको बता दें कि नीतीश कुमार पहली बार यह यात्रा नहीं कर रहे है. इससे पहले नीतीश कुमार ने 15 यात्राएं की है जिसे की अलग-अलग नाम दिए गए है. इससे पहले नीतीश कुमार ने  23 दिसंबर 2024 से 30 जनवरी 2025 तक प्रगति यात्रा की थी. अब इस बार की बात करें तो अभी तक तारीखों की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन कहा जा रहा है कि खरमास बाद यानी 16 जनवरी के बाद नीतीश कुमार इस यात्रा पर निकल सकते हैं. वहीं हर बार की तरह नीतीश कुमार अपने पसंदीदा जगह वाल्मीकि नगर से ही इस यात्रा की शुरुआत कर सकते है.

यात्रा के दौरान क्या-कुछ होगा?

यात्रा के दौरान नीतीश कुमार राज्य के अलग-अलग जिलों में जाएंगे. मिली जानकारी और पिछले ट्रेंड को देखते हुए कहा जा रहा कि नीतीश कुमार की यात्रा जिस जिले से होकर गुजरेगी वहां वे लोगों से संवाद करेंगे. आपको बता दें कि नीतीश कुमार अपनी यात्रा के दौरान जीविका दीदियों से खासकर मुलाकात करते है और उनसे चल रही योजनाओं का जायजा भी लेते है. अभी सरकार ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत राज्य की महिलाओं को 10,000 रुपए की आर्थिक मदद की है तो सीएम महिलाओं से मिलकर आत्मनिर्भर बनने के लिए उन्हें प्रेरित भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें...

इसके अलावा नीतीश कुमार राज्य के अलग-अलग जिलों में चल रहे अलग-अलग विकास का कार्यों का जायजा लेंगे. साथ ही पिछली बार की गई प्रगति यात्रा के दौरान लिए गए फैसलों और योजनाओं की समीक्षा और नई योजनाएं का उद्घाटन-शिलान्यास भी करेंगे.

नीतीश कुमार के यात्रा के पीछे का मकसद?

अब एक सवाला आता है कि, जब बिहार में जदयू दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है और 2025 विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड वोट से जीत हो गई है तो इस यात्रा की क्या जरूरत है? तो राजनीतिक जानकारों की मानें तो बिहार में भले ही जदयू चुनाव जीत गई हो लेकिन नीतीश कुमार की एज(74 साल) और स्वास्थ्य को लेकर विपक्ष उन्हें बार-बार घेर लेता है. नीतीश कुमार इसी इमेज को चेंज करने के लिए एक बार फिर जनता के बीच जा रहे है और मैसेज देना चाहते है वो अभी भी पूरी तरह फिट है.

साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि सीएम इस यात्रा के दौरान जनता को समर्थन देने के लिए धन्यवाद भी देंगे और साथ ही उनकी जो भी समस्याएं है उसे जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश भी करेंगे. वहीं जिन महिलाओं को 10,000 रुपए मिले है सीएम उनके काम को भी देख सकते है क्योंकि वादे के अनुसार सरकार ने 6 महीने के अंदर 2 लाख रुपए की और आर्थिक सहायता देने की बात भी कही थी.

नीतीश कुमार ने कब-कब की यात्राएं?

साल 2026 में नीतीश कुमार अपने 16 वीं यात्रा करेंगे. इससे पहले वे 15 यात्राएं कर चुके है.

यात्रा यात्रा का नाम यात्रा शुरू होने की तारीख
पहली यात्रा न्याय यात्रा 12 जुलाई 2005
दूसरी यात्रा विकास यात्रा 1 जनवरी 2009
तीसरी यात्रा धन्यवाद यात्रा 17 जून 2009
चौथी यात्रा प्रवास यात्रा 25 दिसंबर 2009
पांचवी यात्रा विश्वास यात्रा 28 अप्रैल 2010
छठी यात्रा सेवा यात्रा 9 नवंबर 2011
सातवीं यात्रा अधिकार यात्रा 19 सितंबर 2012
आठवीं यात्रा संकल्प यात्रा 5 मार्च 2014
नौवीं यात्रा संपर्क यात्रा 13 नवंबर 2014
दसवीं यात्रा निश्चय यात्रा 9 नवंबर 2016
ग्यारहवीं यात्रा विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा 12 दिसंबर 2017
बारहवीं यात्रा जल-जीवन-हरियाली यात्रा 3 दिसंबर 2019
तेरहवी यात्रा समाज सुधार यात्रा 22 दिसंबर 2021
चौदहवीं यात्रा समाधान यात्रा 4 जनवरी 2023
पंद्रहवीं यात्रा प्रगति यात्रा 23 दिसंबर 2024

यह खबर भी पढ़ें: निशांत कुमार की राजनीतिक एंट्री अब क्यों बन गई है जदयू की मजबूरी? क्या नीतीश कुमार लेने जा रहे ये बड़ा फैसला

    follow on google news