'2017 से 2025 तक पुलिसवाले ही करते रहे मेरा गैंगरेप', चूरू में सस्पेंडेड महिला कांस्टेबल का गंभीर आरोप

राजस्थान के चूरू जिले में एक महिला कांस्टेबल ने 4 पुलिसकर्मियों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि साल 2017 से 2025 तक डरा-धमकाकर उसका यौन शोषण किया गया.

churu
churu
social share
google news

Churu Female Constable Case: राजस्थान के चूरू जिले से पुलिस महकमे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक महिला कांस्टेबल ने अपने ही विभाग के चार पुलिसकर्मियों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. आरोपों के सामने आते ही पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.

पीड़िता का कहना है कि उसे थाने और होटल में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया गया. इस मामले में तत्कालीन थानाधिकारी सहित कुल चार पुलिसकर्मी आरोपी बनाए गए हैं. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

2017 से 2025 तक रेप का आरोप

महिला कांस्टेबल ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके साथ वर्ष 2017 में पहली बार दुष्कर्म किया गया था. इसके बाद आरोपी पुलिसकर्मियों ने उसे डराया-धमकाया और लगातार आठ वर्षों तक रेप करते रहे. पीड़िता का दावा है कि डर और दबाव के चलते इतने लंबे समय तक चुप रही.

यह भी पढ़ें...

एसपी के सामने पेश होकर दी शिकायत

पीड़िता ने करीब दो सप्ताह पहले जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव के समक्ष पेश होकर लिखित शिकायत सौंपी हैं. एसपी के निर्देश पर एक वरिष्ठ अधिकारी से प्रारंभिक जांच करवाई गई. जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर बुधवार को मामला दर्ज किया गया. इसी दिन पीड़िता का मेडिकल टेस्ट भी कराया गया है.

ड्यूटी का झांसा देकर होटल ले जाने का आरोप

पीड़िता ने शिकायत में बताया कि साल 2017 में उसकी मुलाकात विक्की नामक व्यक्ति से हुई थी, जो बीकानेर से आई विद्युत विभाग की टीम के साथ आया था. उस समय उसकी भी ड्यूटी लगी हुई थी. बातचीत के दौरान उसने खुद को विद्युत विभाग का कर्मचारी बताया, लेकिन बाद में पता चला कि वह वहां कार्यरत नहीं था.

पीड़िता ने आरोप लगाया कि एक अन्य मौके पर, जब उसकी ड्यूटी नहीं थी, तब एक कांस्टेबल ने उसे फोन कर बताया कि उसकी ड्यूटी लगी है. तड़के करीब 3:30 बजे वह बताए गए स्थान पर पहुंची, जहां से विक्की और एक कांस्टेबल उसे होटल ले गए. आरोप है कि वहां उसे नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया गया.

पीड़िता 2 महीने से सस्पेंड

आरोप लगाने वाली महिला कांस्टेबल पिछले दो महीनों से गैरहाजिरी और आपराधिक मामलों में कथित संलिप्तता के चलते सस्पेंड चल रही है. साथ ही मामला करीब सात साल पुराना होने के कारण सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है.

पुलिस ने क्या कहा!

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए निष्पक्ष जांच शुरू कर दी गई है. हालांकि यह भी बताया गया है कि पीड़िता सात वर्ष पुराने घटनाक्रम को लेकर अब शिकायत लेकर सामने आई है और वर्तमान में वह निलंबित भी है, ऐसे में सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

    follow on google news