पटना में आरजेडी नेता की घर के पास 5 गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

राजेश कुमार झा

Patna Murder CCTV: पटना में आरजेडी नेता राजकुमार राय की घर के पास गोली मारकर हत्या, CCTV फुटेज में दो शूटर कैमरे से बचते हुए नजर आए.

ADVERTISEMENT

पटना में आरजेडी नेता राजकुमार राय की हत्या का CCTV फुटेज
पटना में आरजेडी नेता राजकुमार राय की हत्या का CCTV फुटेज
social share
google news

Patna Murder CCTV: बिहार की राजधानी पटना में फिर एक बार बेखौफ अपराधियों ने आरेजडी नेता और प्रॉपर्टी डीलर राजकुमार राय को गोली मार दी है. पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने राजकुमार राय को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी थी, तभी गोलियों की आवाज सुनकर वे एक होटल में घुस गए. लेकिन अपराधियों ने उनका पीछा किया और होटल में घुस कर उनपर 5 गोलियां दाग दी. अब इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. 

घटना का सीसीटीवी आया सामने

इस घटना के दो सीसीटीवी वीडियोज सामने आए है. एक सीसीटीवी वीडियो में बस गोलियों की आवाज को सुना जा सकता है. दूसरे सीसीटीवी वीडियो में 2 शूटर गली से निकलकर रोड की तरफ भागते हुए नजर आ रहे है. दोनों ही शूटरों ने चेहरों को ढकने के लिए रूमाल बांधा हुआ है और सिर पर टोपी भी पहने हुए है. वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि कैसे शूटर कैमरे से बचने की कोशिश भी कर रहे हैं.

यहां देखें सीसीटीवी फुटेज

6 खोखा हुआ बरामद

मृतक राजकुमार राय राजनीति के साथ-साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम करते थे. बीते कल देर शाम जैसे ही वो अपनी गाड़ी से घर के पास उतरे, पहले से घात लगाए दो अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. गोली चलते देख वो एक होटल के अंदर भागे लेकिन अपराधियो ने उनका पीछा वहां तक किया और होटल के अंदर जाकर कई गोली चलाई. एक गोली होटल के फ्रिज में भी लगी जिससे की उसका शीशा चकना चूर हो गया. घटना स्थल से पुलिस ने 6 खोखा बरामद किया है.

यह भी पढ़ें...

राघोपुर से लड़ने वाले थे चुनाव

इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. मृतक की बहन ने कहा है कि वे राघोपुर से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले थे. घटना पर उन्होंने कहा कि 8-10 गोली मारी गई है और यह सब कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है. साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया है कि उन्हें पता है गोली किसने मारी है लेकिन अभी उसका नाम नहीं बताएंगे. अगर पुलिस प्रशासन जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं करती है तो इसका विरोध करेंगे.

यहां सुनें गोलियों की आवाज

यह खबर भी पढ़ें: बड़े भाई तेज प्रताप ने तेजस्वी के गढ़ में लगाया सेंध, वहां पहुंच किसे कह दिया निकम्मा?

    follow on google news