बिहार में आरजेडी नेता राजकुमार राय की गोली मारकर हत्या, मृतका की बहन ने किया चौंकाने वाला दावा
Bihar crime news: पटना में बेखौफ अपराधियों ने RJD नेता और प्रॉपर्टी डीलर राजकुमार राय की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की बहन ने बड़ा खुलासा किया.
ADVERTISEMENT

बिहार में बीते महीनों में आपराधिक घटनाओं में काफी तेजी देखी गई है. इसी बीच बीते कल यानी बुधवार को राजधानी पटना में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों में राजद नेता और प्रॉपर्टी डीलर आला राय उर्फ राजकुमार राय की गोली मारकर हत्या कर दी है. अपराधियों में पहले उन्हें गोली मारी लेकिन जब वे बच निकले तो उन्हें फिर दौड़ाकर गोलियों से छल्ली कर दिया. इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी मची हुई है और मृतक के परिजन अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है. आइए विस्तार से जानते है पूरा मामला.
क्या है पूरा मामला?
यह पूरी घटना पटना के चित्रगुप्त नगर थाना इलाके का है. यहां दो अपराधियों ने आरजेडी नेता और कारोबारी राजकुमार राय की गोली मारकर हत्या कर दी है. यह वारदात उस वक्त हुई जब राजकुमार राय अपनी गाड़ी से उतरे और मार्केट से कुछ सामान खरीदने लगे. इस दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों में उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी.
गोली चलते देख जान बचाने के लिए राजकुमार राय एक होटल के अंदर घुस गए. लेकिन अपराधियों ने अपना मनसूबा पूरा करने के लिए उनका पीछा किया और होटल के अंदर घुसकर 5 गोली मार दी. इस दौरान एक गोली होटल के फ्रिज में भी लगी जिससे फ्रिज का शीशा चकनाचूर हो गया.
यह भी पढ़ें...
मौके पर पहुंची पुलिस
पुलिस को इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और घायल को तुरंत पीएमसीएच ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद राजकुमार को मृत घोषित कर दिया. पुलिस को घटनास्थल से 6 खोखे बरामद हुए है. साथ ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी को खंगालना शुरू कर दिया है और FSL की टीम को बुलाकर छानबीन करने में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: बड़े भाई तेज प्रताप ने तेजस्वी के गढ़ में लगाया सेंध, वहां पहुंच किसे कह दिया निकम्मा?
तेजस्वी के खिलाफ राघोपुर ने लड़ने वाले थे चुनाव
घटना के बाद मृतक राजकुमार की बहन ने बताया कि, उनके भाई को आठ से 10 गोली मार दिया. वहां से मारते आया है. कैमरा में सब रिकॉर्ड है. हम प्रशासन से यही गुजारिश करते हैं कि जो भी मारा है उसे जल्द-जल्द से गिरफ्तारी करे. साथ ही उन्होंने बताया है कि इस बार राघोपुर से निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था. आगे उन्होंने कहा कि हमलोग जानते है कि गोली किसने मारा है लेकिन अभी उसका नाम नही बताएंगे. और अगर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो सड़क पर शव को रखकर विरोध करेंगे.
पटना पूर्वी के एसपी ने क्या कहा?
इस घटना की जानकारी देते हुए पटना पूर्वी के एसपी परिचय कुमार ने कहा कि कुछ टाइम पहले यहां पे राजेंद्र नगर टर्मर के सामने गली नंबर 17 में एक घटना हुई है. जहां पर एक व्यक्ति जिनका नाम बताया जा रहा है राजकुमार उर्फ़ आला राय और ये राघवपुर वैशाली के रहने वाले इनको गोली मारी गई थी. उसके उपरांत इनको इलाज के लिए ले जाया गया और इलाज के क्रम में इनकी मृत्यु हो गई है. इनके साथ इनका एक ड्राइवर भी था. उससे अभी हम उससे भी अभी हम पूछताछ करेंगे.
यहां देखें इस खबर का वीडियो
यह खबर भी पढ़ें: तेजस्वी क्यों नहीं निकाल पा रहे अपनी बिहार में यात्रा? जानें कहां फंस रहा पूरा पेंच