जन सुराज के 9 उम्मीदवारों की पहली संभावित लिस्ट आई सामने, इन दिग्गजों का नाम शामिल
Jan Suraj First List: जन सुराज पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 9 संभावित उम्मीदवारों की पहली सूची की डिटेल सामने आ रही है. इस लिस्ट में पूर्व एडीजी, सामाजिक कार्यकर्ता और 'जन सुराज पदयात्रा' से जुड़े लोग शामिल हैं, जैसे आरके मिश्रा (दरभंगा) और जेपी सिंह (छपरा).

Jan Suraj First List: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. चुनाव की घोषणा के बाद अब राजनीतिक दल अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम पर मंथन में जुटे हैं और जल्द ही पहली लिस्ट जारी कर सकते हैं. पहली बार चुनावी मैदान में उतरी जन सुराज पार्टी की आज पहली लिस्ट आने की पूरी संभावना है. वहीं, प्रशांत किशोर की पार्टी के 9 उम्मीदवारों की डिटेल सामने आ रही है. हालांकि अभी तक इन नामो की ऑफिशियल घोषणा होना बाकी है.
जन सुराज की संभावित उम्मीदवार सूची
सूत्रों के मुताबिक, जन सुराज की पहली सूची में ये नाम शामिल हो सकते हैं:
1. आरके मिश्रा - दरभंगा सदर
2. किशोर मुन्ना - सहरसा शहर
3. रितेश पांडे - करगहर
4. जेपी सिंह (पूर्व एडीजी) - छपरा शहर
5. प्रति किन्नर - भोरे (गोपालगंज)
6. अजीत राम - इमामगंज
7. केसी सिन्हा - कुम्हर
8. पवन किशोर - शेरघाटी (गया)
9. वाईवी गिरी - मांझी (छपरा)
यह भी पढ़ें...
सूत्रों के अनुसार, जन सुराज की पहली सूची में वे लोग शामिल होंगे, जो प्रशांत किशोर की 'जन सुराज पदयात्रा' से जुड़े रहे हैं. इस सूची में शिक्षित युवा, सामाजिक कार्यकर्ता, किसान संगठनों के प्रतिनिधि और ग्रामीण क्षेत्रों के स्थानीय नेता शामिल हो सकते हैं. पार्टी का मकसद साफ-सुथरी छवि वाले नए चेहरों को मौका देना है, ताकि बिहार की जनता को एक भरोसेमंद और ईमानदार विकल्प मिल सके.
सभी सीटों पर लड़ेगी जन सुराज
प्रशांत किशोर ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि जन सुराज बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. खास बात यह है कि पार्टी ने करीब 40 प्रतिशत सीटों पर महिला उम्मीदवारों को मौका देने का फैसला किया है. PK का कहना है कि यह चुनाव किसी राजनीतिक दल के साथ गठबंधन का नहीं, बल्कि जनता के साथ गठबंधन का होगा.