Breaking News: सुकमा में कुख्यात नक्सली कमांडर हिड़मा पत्नी समेत मारा गया, कई बड़े नक्सल अटैक का था मास्टरमाइंड

Naxali Commander Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई में कुख्यात नक्सली कमांडर मदवी हिड़मा अपनी पत्नी समेत मार गिराया गया. हिड़मा छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश सीमा पर हुए कई बड़े नक्सली हमलों का मास्टरमाइंड था. मुठभेड़ में कुल छह माओवादी ढेर हुए और ऑपरेशन अभी भी जारी है.

Naxal Commander Hidma killed
Naxal Commander Hidma killed
social share
google news

Chhatisgarh News: छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है. सुकमा में कुख्यात माओवादी कमांडर मदवी हिड़मा मारा गया है. मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश के बॉर्डर पर हुए मुठभेड़ में हिडमा और उसकी पत्नी समेत 6 माओवादी मारे गए है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों की सूचना पर सुकमा जिले से सटे आंध्र-प्रदेश-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर ग्रे-हाउंड फोर्स जंगलों में निकली. इधर सुकमा जिले के एर्राबोर में सुरक्षा बलों की टीम सर्चिंग अभियान पर थी. 

आंध्र प्रदेश-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर ग्रे-हाउंड फोर्स ने के साथ एनकाउंटर में 6 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. इसमें कुख्यात नक्सली और कई बड़े नक्सली हमलों का बड़ा मास्टर माइंड मादवी हिड़मा मारा गया है. हमले में उसकी पत्नी भी मारी गई है. इधर सुकमा के एर्राबोर थाना इलाके में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. खबर लिखने तक यहां किसी नक्सली के हताहत होने की खबर नहीं है...खबर अपडेट की जा रही है.


 

यह भी पढ़ें...

    follow on google news