उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड शुरू, IMD ने आज इन इलाकों में जताई पाला पड़ने की संभावना
Uttarakhand Weather update: उत्तराखंड में ठंड तेजी से बढ़ रही है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई इलाकों में मौसम के शुष्क रहने और पर्वतीय इलाकों में पाला पड़ने की संभावना जताई है.

Uttarakhand Weather update: उत्तराखंड में ठंड का असर महसूस हाेने लगा है. यहां कई इलाकों में बर्फीली हवाओं के चलने से ठंड बढ़ने लगी है. प्रदेश के कई जिलों में तापमान तेजी से गिरने लगा है. वहीं, चमोली जिले में स्थित बद्रीनाथ धाम के आसपास झरने और झीलें जम गई है. यहां पारा माइनस 8 डिग्री तक चला गया है. बता दें कि बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने में अभी एक हफ्ता बाकी है, लेकिन बढ़ती ठंड ने स्थानीय निवासियों और श्रद्धालुओं के लिए चुनौतियां बढ़ा दी हैं.
आज प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार प्रदेश में मंगलवार यानी आज 18 नवंबर को मौसम के शुष्क रहने की बता कही गई है. वहीं, आज IMD ने प्रदेश के किसी भी इलाके में कोई अर्लट जारी नहीं किया है. इसके साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं पाला पड़ने की संभावना जताई गई है.
देहरादून में क्या है मौसम का हाल
उधर, प्रदेश के मैदानी जिलों में सुबह के वक्त कोहरा छाया रह सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, प्रदेश की राजधानी देहरादून में मौसम साफ रहेगा. यहां अधिकतम तापमान लगभग 26°C और न्यूनतम तापमान करीब 10°C रहने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आने वाले दिनों में मौसम शुष्क बन रहेगा. लेकिन मैदानी जिले के कई क्षेत्रों में सुबह और देर रात के समय हल्का कोहरा छाया रह सकता है.
यह भी पढ़ें...

यहां देखें आज का न्यूनतम तापमान
| स्टेशन | न्यूनतम तापमान |
| देहरादून | 10.5 |
| पंतनगर | 9.1 |
| मुक्तेश्वर | 6.0 |
| न्यू टिहरी | 6.6 |










