छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड! IMD ने अगले दो दिनों के लिए इन जिलों में जारी किया शीत लहर का अलर्ट

Chhattisgarh weather update: छत्तीसगढ़ में ठंड ने अचानक जोर पकड़ लिया है और IMD रायपुर ने अगले दो दिनों के लिए बड़ा अलर्ट जारी किया है. सरगुजा, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के कई इलाकों में शीत लहर जारी रह सकती है.

Chhattisgarh weather update
Chhattisgarh weather update
social share
google news

Chhattisgarh weather update: छत्तीसगढ़ में मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. यहां भारत मौसम विज्ञान विभाग रायपुर ने प्रदेश के कई जिलों में शीत लहर चलने की संभावना जताई है. इसके लिए IMD ने प्रदेशवासियों के लिए का
अगले दो दिनों तक अलर्ट जारी किया है. इसमें कहा गया है कि सरगुजा, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के कुछ इलाकों में शीत लहर जारी रहने की संभावना है. यहां टेम्परेचर में पहले ही भारी गिरावट आ गई है.

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, प्रदेश में पिछले एक हफ्ते से शुष्क और ठंडी हवाएं चल रही हैं. यही वहज है कि पूरे क्षेत्र के टेम्परेचर में गिरावट देखने को मिली है. बता दें कि उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ के कई जिलों में नवंबर के मध्य तक रात का तापमान सामान्य से काफी कम दर्ज किया गया है.

अगले दो दिन में तापमान में होगा बदलाव

IMD ने कहा कि कहा है कि आने वाले अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है. हालांकि, हवा के रुख में बदलाव के साथ अगले तीन दिनों में रात के तापमान में 2°C से 4°C तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें...

कुछ जिलों में शीत लहर के चलने की संभावना 

मौसम वैज्ञानिक डॉ. गायत्री वाणी कांचीभोटला ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से छत्तीसगढ़ में शुष्क और ठंडी उत्तरी हवाएं चलने के कारण पूरे क्षेत्र के तापमान में दर्ज की गई है. उन्होने बताया कि अगले दो दिनों तक सरगुजा, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर शीत लहर जारी रहने की संभावना है. अगले दो दिनों में क्षेत्र में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है. डॉ. गायत्री वाणी  के अनुसार अगले तीन दिनों में तापमान 2 से 4 डिग्री बढ़ने की संभावना है.

बुजुर्गों और बच्चों से की ये अपील

ऐसे में आईएमडी ने सभी लोगों, खासकर बुजुर्गों, बच्चों और श्वसन या हृदय संबंधी समस्याओं वाले व्यक्तियों को सावधानी बरतने को कहा है. IMD ने अपील की कि इस दौरान पर्याप्त गर्म कपड़े पहने और ठंडी हवाओं के संपर्क में लंबे समय तक न रहे. वहीं,  स्थानीय प्रशासन को भी मौसम संबंधी किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहने और खुले में रहने वाले लोगों के आश्रय की व्यवस्था करने को कहा है.

ये भी पढ़ें: तुम्हारे पिता को मारकर शव को... पति की हत्या बाद महिला ने बेटी को फोन पर बताया कहां रखी है लाश

    follow on google news