उजियारपुर में राजद विधायक आलोक मेहता को देख भड़की जनता, कहा कुछ ऐसा कि वीडियो हो गया वायरल
Bihar Viral Video: उजियारपुर में RJD विधायक आलोक मेहता को देखकर भड़की जनता. लोगों ने कहा- 'लालटेन के नाम पर कलंक'. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल, जानें पूरा मामला.

Bihar Viral Video: चुनाव से पहले राजनीतिक दल अपना वोट बैंक मजबूत करने में जुट गए है. नेतागण अपने क्षेत्र के साथ-साथ अलग क्षेत्रों में भी जाकर अपनी पार्टी का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जहां राजद विधायक को देख स्थानीय युवक भड़क गया और कहने लगा कि, 'नेता नहीं है आप, लालटेन के नाम पर कलंक है'. विरोध को देख विधायक ने वीडियो बना रहे युवक को कैमरा बंद करने की बात तक कही. आइए विस्तार से जानते है पूरा मामला.
क्या है पूरा मामला?
आलोक मेहता समस्तीपुर के उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक है. शुक्रवार को वे उजियारपुर के रायपुर पंचायत के आईटीआई महादलित टोला गए थे. विधायक जी को देखते हि कुछ लोग भड़क गए और उनसे सवाल जवाब करने लगे.
इसी बीच एक युवक ने उन्हें देखते ही भड़क गया और कहना लगा कि, 'आप नेता नहीं है. लालटेन के नाम पर कलंक है. आपने कुछ नहीं किया. चोर व्यक्ति है ये जीतकर भाग जाता है.' वहां मौजूद कुछ युवक इस पूरी घटना का वीडियो भी बना रहे थे, तब आलोक मेहता उनसे कैमरा बंद करने को कहते है. फिर स्थिति को देख वे जनता के सामने हाथ जोड़ते है और वहां से निकल जाते है. फिलहाल सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें...
क्यों भड़क गए लोग?
मिली जानकारी के मुताबिक चुनाव जीतने के बाद आलोक मेहता 2020 में चुनाव जीतने के बाद पहली बार गांव में आए थे, वो भी आगामी विधानसभा चुनाव से पहले. ग्रामीणों का आरोप है कि आलोक मेहता को जब भी किसी काम के लिए फोन किया जाता है तब भी वे नहीं उठाते है और केवल वोट मांगने आते है. ग्रामीण इस बात से काफी गुस्सा थे और इसी वजह से उन्होंने आलोक मेहता का विरोध किया.
मंत्री रह चुके है आलोक मेहता
आलोक मेहता राजद के पुराने नेताओं में से एक है. जब राज्य में महागठबंधन की सरकार थी तब उन्हें बिहार सरकार में भूमि एवं राजस्व मंत्री बनाया गया था. साथ ही वे शिक्षा मंत्री के पद पर भी रह चुके है. उनसे पहले उनके पिता जी ने इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है. लेकिन अभी तो विधायक जी को जनता का आक्रोश झेलना पड़ रहा है और देखना होगा कि इस विरोध के बाद चुनाव में उनका क्या हाल होगा.
यहां देखें वायरल वीडियो
यह भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आया ताजा अपडेट, 4-5 अक्टूबर को दौरा करेगी निर्वाचन आयोग की टीम