चांदी ने पकड़ी रॉकेट स्पीड...1.42 लाख पहुंची कीमत, सोने की कीमतों में भी तूफानी तेजी
सोना और चांदी की कीमतें रिकॉर्ड तोड़ रही हैं. 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का रेट घरेलू बाजार में ₹1,13,262 पर पहुंच गया है, जबकि MCX पर यह ₹1.15 लाख के पार गया. चांदी भी ₹1.42 लाख प्रति किलो के स्तर पर है.

Gold-Sliver Late Rate: सोना और चांदी की कीमतें लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही हैं. अगर आप गहने या निवेश के लिए सोना-चांदी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले ताजा रेट्स और बाजार की स्थिति जरूर जान लेनी चाहिए. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और घरेलू बाजार में इन धातुओं के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं. आइए, एक नजर डालते हैं सोना-चांदी के लेटेस्ट रेट्स
सोने की कीमतों में तूफानी तेजी
सोने ने इस साल निवेशकों को चौंकाया है. MCX पर 3 अक्टूबर की एक्सपायर वाले फ्यूचर गोल्ड ने शुक्रवार को 1,15,139 रुपये प्रति 10 ग्राम का लाइफ टाइम हाई लेवल टच किया. हालांकि, दिन के अंत में 1,14,909 रुपये पर बंद हुआ. बीते एक हफ्ते में 10 ग्राम सोने की कीमत में 3,958 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. 19 सितंबर को यह 1,10,951 रुपये था.
घरेलू बाजार में भी सोने के दाम आसमान छू रहे हैं. इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 24 कैरेट सोने का भाव 1,13,262 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 23 सितंबर को इसने 1,14,314 रुपये का रिकॉर्ड स्तर टच हुआ था. हफ्तेभर में (19 सितंबर के मुकाबले) 24 कैरेट सोना 3,487 रुपये महंगा हुआ है. 19 सितंबर को इसका दाम 1,09,775 रुपये था.
यह भी पढ़ें...
IBJA द्वारा जारी रेट्स पूरे देश में एकसमान होते हैं. लेकिन, ज्वेलरी खरीदते समय 3% जीएसटी और मेकिंग चार्ज अतिरिक्त देना पड़ता है. मेकिंग चार्ज शहरों और ज्वेलर्स के आधार पर अलग-अलग हो सकता है, जिससे ज्वेलरी की कीमत बढ़ जाती है.
चांदी ने भी मचाया धमाल
चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. इस साल चांदी ने सोने से भी बेहतर रिटर्न दिया है. घरेलू बाजार में 1 किलो चांदी का भाव 1,38,100 रुपये तक पहुंच गया है. वहीं, MCX पर 5 दिसंबर की समाप्ति वाली चांदी 1,42,147 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई. यह पिछले कुछ समय में इसका उच्चतम स्तर है.
सोने की शुद्धता कैसे जांचें?
सोने के गहनों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्य कर और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है. ज्यादातर ज्वेलरी 22 कैरेट या 18 कैरेट सोने से बनाई जाती है. शुद्धता की पहचान के लिए हॉलमार्क का ध्यान रखें. उदाहरण के लिए:
- 24 कैरेट: 999
- 23 कैरेट: 958
- 22 कैरेट: 916
- 21 कैरेट: 875
- 18 कैरेट: 750