लालू यादव को लेकर बिगड़े नीतीश कुमार के बोल तो रोहिणी आचार्या ने साधा निशाना, बोलीं-'...जुबान गंदी होनी स्वाभाविक से बात है'
Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव को लेकर सियासत गरमाई। नीतीश के विवादित बयान पर लालू की बेटी रोहिणी आचार्या का पलटवार.

बिहार में चुनाव से पहले सियासी सरगर्मियां तेज हो चुकी है. एक ओर हर पार्टी के नेता-कार्यकर्ता वोट बैंक साध रहे हैं तो दूसरी ओर नेताओं का एक-दूसरे पर बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. इसी बीच गुरुवार को खगड़िया में नीतीश कुमार ने अपने पुराने दोस्त लालू प्रसाद यादव को लेकर कुछ ऐसा कह दिया था कि राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई थी. लेकिन अब इस मामले ने और तूल पकड़ा है और लालू की बेटी रोहिणी आचार्या ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधते हुए उन्हें दिमागी तौर पर विक्षिप्त हो चुका इंसान करार दिया है. आइए जानते है पूरा मामला.
पहले जानिए नीतीश कुमार ने क्या कहा था?
चुनाव से पहले नीतीश कुमार एक दम से एक्टिव हो गए है. वे राज्य के अलग-अलग जिलों में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं और कई करोड़ों रुपए के परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी कर रहे है. इसी कड़ी में गुरुवार को खगड़िया पहुंचे थे.
वहां संबोधन के दौरान उन्होंने मंच से कहा कि, इन(राजद) लोगों ने 15 साल में कोई काम नहीं किया और इनके शासन में तो लोग घर से बाहर भी नहीं निकलते थे. इसके बाद उनके बोल बिगड़ गए और उन्होंने कहा कि, ससुरा(लालू) जब हटा तो अपनी पत्नी(राबड़ी देवी) को बना दिया. इन लोगों ने बिहार के महिलाओं के लिए कुछ भी नहीं किया.(यहां पढ़ें पूरी खबर)
यह भी पढ़ें...
रोहिणी आचार्या ने किया वार
यह मामला अब बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. रोहिणी आचार्या ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक नीतीश कुमार के इस बयानबाजी का एक रील शेयर करते हुए नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. रोहिणी ने अपने पोस्ट में लिखा कि, दिमागी तौर पर पूरी तरह से विक्षिप्त हो चुके व्यक्ति की जुबान गंदी होनी स्वाभाविक से बात है , पागलों को सड़कों पर गाली - गलौज करते अमूमन देखा ही जाता है. जिस व्यक्ति के संरक्षण में मुजफ्फरपुर महापाप हुआ, जिसकी चारित्रिक नीचता के किस्से तमाम हैं , उस बदजुबान तोंद वाले अंकल के मुंह से निश्चित हार की बौखलाहट में घटिया सोच से पैदा हुई निम्नस्तर की भाषा का गुबार निकल रहा है.
'तेजस्वी के लिए बजेगी ताली'
रोहिणी यहीं नहीं रुकी, उन्होंने आगे हमला बोलते हुए लिखा कि, पागलपन की हद हासिल कर बेचैन आत्मा बन चुके अंकल. बोली जा रही हर गंदी बोली का हिसाब करने को तैयार बैठी है बिहार की जनता. "चाहे लाख दे लो गाली , बिहार में इस बार सिर्फ और सिर्फ भाई तेजस्वी के लिए ही बजेगी ताली."
यहां देखें रोहिणी का पोस्ट
यह खबर भी पढ़ें: अमित शाह के पास पहुंची उम्मीदवारों की लिस्ट, पटना में BJP नेता-कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र